Blog

पॉकेट में हैं बस 1 लाख, लेकिन बाइक चाहिए स्टाइलिश और माइलेज वाली, तो आपके लिए ये हैं 5 बेस्ट ऑप्शन – best stylish and mileage bikes in india in 2024 hero glamour honda shine hero hf delux bajaj platina 110 tvs star city price features specifications


हाइलाइट्स

1 लाख रुपये के भीतर मिलती हैं कई माइलेज वाली बाइक्स.इनमें हीरो, बजाज, टीवीएस के कई माॅडल्स शामिल हैं.

नई दिल्ली. भारतीय बाजार में माइलेज वाली बाइक्स सबसे ज्यादा बिकती हैं. अगर आप बिक्री के आंकड़ों को देखें तो 100-125cc की बाइक्स की सबसे ज्यादा डिमांड रहती हैं. इस रेंज में आने वाली बाइक्स में स्टाइलिश डिजाइन भी मिल जाता है, साथ ही इनका माइलेज भी काफी शानदार होता है.

मार्केट में माइलेज वाली ज्यादतर बाइक्स को आप 1 लाख रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं. अगर आपका भी बजट 1 लाख रुपये है और आप एक माइलेज वाली बाइक के तलाश में हैं तो ये खबर आपके लिए है. चलिए नजर डालते हैं 1 लाख रुपये के बजट में आने वाली कुछ माइलेज वाली बाइक्स पर.

Honda Shine 125
होंडा शाइन 125cc सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है. यह बाइक अपने शानदार माइलेज के वजह से खूब बिकती है. होंडा शाइन 125 में 65-70 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज मिलती है. इस बाइक में 125cc का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है जो 10.59 बीएचपी की पॉवर और 11 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. होंडा शाइन 125 बेस मॉडल की दिल्ली ऑन-रोड कीमत 92,711 रुपये है.

Hero Glamour
हीरो ग्लैमर भी 125cc सेगमेंट की लोकप्रिय बाइक है. इस बाइक में 124.7cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन मिलता है जो 10.7 bhp का पॉवर और 10.6 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इस बाइक में 55 किलोमीटर की माइलेज मिलती है. हीरो ग्लैमर के बेस मॉडल को दिल्ली में 95,181 रुपये की ऑन-रोड कीमत पर खरीदा जा सकता है.

Hero CD Deluxe
हीरो एचएफ डीलक्स में 100cc का इंजन मिलता है. यह इंजन 7.91 बीएचपी की पॉवर और 8.05 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इस बाइक में 4-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है. यह बाइक भारतीय ग्राहकों के बीच अपनी शानदार माइलेज के चलते काफी पसंद की जाती है. हीरो एचएफ डीलक्स में 65 kmpl की माइलेज मिलती है. इसकी बाइक की दिल्ली ऑन रोड कीमत 68,888 रुपये से शुरू होती है.

Bajaj Platina 110
बजाज प्लेटिना 110 फ्यूल एफिसिएंट बाइक है जिसमें लगभग 70 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज मिलती है. यह बाइक 115.45cc इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स में आती है. बजाज प्लेटिना 110 के बेस मॉडल की दिल्ली ऑन-रोड कीमत 86,227 रुपये है.

TVS Star Sport
इस लिस्ट में आखिरी माइलेज वाली स्टाइलिश बाइक टीवीएस स्टार स्पोर्ट है. इस बाइक में 107cc का इंजन मिलता है. टीवीएस स्टार स्पोर्ट में 68 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज मिलती है. टीवीएस स्टार स्पोर्ट की दिल्ली ऑन रोड कीमत 70,646 रुपये शुरू होती है.

Tags: Auto News, Bike news



Source link

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *