BMW ने भारत में शुरू की नई बाइक की डिलीवरी.1000cc इंजन से है लैस.49 लाख रुपये से शुरू होती है कीमत.
नई दिल्ली. बीएमडब्ल्यू ने सुपर बाइक लवर्स को एक बड़ी खुशखबरी दी है. कंपनी ने भारत में अपनी सबसे महंगी बाइक BMW M 1000 RR की डिलीवरी शुरू कर दी है. कंपनी ने इस बाइक को दो वर्जन स्टैंडर्ड और कम्पटीशन मॉडल में उतारा है. बाइक के स्टैंडर्ड वर्जन की कीमत 49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) और कम्पटीशन वर्जन की कीमत 55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
अगर कीमत को देखें तो यह बाइक टोयोटा की फाॅर्च्यूनर एसयूवी से भी अधिक महंगी है. भारत में टोयोटा फाॅर्च्यूनर के टाॅप माॅडल की कीमत 51.44 लाख रुपये है. बता दें कि बीएमडब्ल्यू की ये बाइक S 1000 RR पर आधारित स्पोर्ट्स बाइक है. हालांकि, कंपनी ने इसे कई तरह के अपडेट और डिजाइन में बदलाव करने के बाद उतारा है. BMW M 1000 RR पूरी तरह से एक रेसिंग बाइक की तरह दिखती है.
999cc का है दमदार इंजन
BMW M 1000 RR की बात करें तो इस बाइक में कंपनी ने 999cc का इनलाइन, 4-सिलेंडर पावरफुल इंजन लगाया है जो 211 बीएचपी की पॉवर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. बीएमडब्ल्यू का यह बाइक 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है. गियरशिफ्टिंग को आसान बनाने के लिए बाइक में बाई डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर भी दिया गया है.
फीचर्स भी धांसू
इसके अलावा सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए इस बाइक में डुअल चैनल एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल, स्लाइड कंट्रोल, 7 राइड मोड, लॉन्च कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल, स्टीयरिंग स्टेब्लाइजर, क्रूज कंट्रोल ड्राप सेंसर और हिल स्टार्ट जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड तौर पर दिए गए हैं.
इससे है मुकाबला
अगर हार्डवेयर की बात करें तो इस बाइक में यूएसडी फ्रंट फोर्क, मोनोशॉक रियर सस्पेंशन, फ्रंट व्हील पर 320 एमएम का डुअल डिस्क और रियर में 220 एमएम का रियर डिस्क ब्रेक मिलता है. बाइक की टॉप स्पीड 306 किलोमीटर प्रति घंटा है. वहीं, यह केवल 3.1 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है. यह बीएमडब्ल्यू की एक खास तरह ही बाइक है जिसका मुकाबला भारत में केवल Ducati Panigale V4R से है. इस बाइक की कीमत 70 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है.
Tags: Bike news
FIRST PUBLISHED : December 24, 2023, 11:28 IST