Blog

फुल टैंक पर 1200 Km दौड़ने वाली एसयूवी की धूम, सिर्फ 23 महीने में 2 लाख घरों में पहुंची, जानें ऐसा क्या है खास


नई दिल्ली. देश की दिग्गज कार निर्माता मारुति सुजुकी ने कारों की सेल्स में एक नया मुकाम हासिल किया है. कंपनी की मिड साइज हाइब्रिड एसयूवी ग्रैंड विटारा की सेल्स में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. ग्रैंड विटारा की सेल्स लाॅन्च के बाद से अब तक अच्छी चल रही है. कंपनी ने 23 महीनों के टाइम पीरियड में इस कार की 2 लाख यूनिट्स की बिक्री कर ली है. कंपनी का दावा है कि मिड साइज सेगमेंट में ये सेल्स का आंकड़ा किसी कार के लिए सबसे तेज आंकड़ा रहा है.

मारुति सुजुकी के मार्केटिंग और सेल्स के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर पार्थो बनर्जी ने इस मौके पर कहा कि एसयूवी सेगमेंट में ग्रैंड विटारा हमारे लिए बड़ा प्रोडक्ट रही है. उन्होंने आगे कहा कि हाइब्रिड सेगमेंट में ये कार लोगों की पहली पसंद रही है और यही वजह है कि इस कार की 2 लाख यूनिट्स बिक चुकी हैं.

कंपनी ने लोगों फ्यूल एफिशिएंसी को ध्यान में रखते हुए इस कार को पेश किया था और इसके लॉन्च से लेकर अबतक कार की सेल्स हमेशा अच्छी रही है. कार में पेट्रोल इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर का सपोर्ट दिया गया है. जिससे माइलेज बढ़ाने में मदद मिलती है. ये मोटर लिथियम आयन बैटरी से चलता है.

maruti suzuki grand vitara booking, maruti suzuki grand vitara delivery, maruti suzuki grand vitara engine, maruti suzuki grand vitara price, maruti grand vitara features, maruti grand vitara mileage, maruti grand vitara safety features, maruti grand vitara space, maruti grand vitara gearbox, maruti grand vitara mild hybrid price, maruti grand vitara strong hybrid price, hybrid suv under 12 lakh, hybrid suv under 11 lakh

ग्रैंड विटारा में मिलते हैं ये फीचर्स
फीचर्स के लिहाज से भी मारुति ग्रैंड विटारा बेहद खास है. इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट में 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, हेड्स अप डिस्प्ले, पैनारोमिक सनरूफ, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, वायरलेस चार्जर, वेंटिलेटेड सीट्स, एंबिएंट लाइटिंग, 360 डिग्री कैमरा, अलॉय व्हील्स समते कई खूबियां हैं.

मारुति की सेफ एसयूवी
कंपनी ने इसमें सेफ्टी का भी खास ध्यान रखा है. ये 6 एयरबैग के साथ आने वाली मारुति की पहली कार है. इसमें एबीएस के साथ ईबीडी, चाइल्ड लॉक, चाइल्ड सीट के लिए एंकर पॉइंट्स, ओवरस्पीड वार्निंग, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, एंटी थेफ्ट इंजन इम्मोबिलाइजर, मिडिल रियर थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट, फ्लैशिंग इमरजेंसी ब्रेक लाइट, सेंट्रल लॉकिंग जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.

मारुति ग्रैंड विटारा की कीमत
मारुति ग्रैंड विटारा की कीमत 10.70 लाख रुपये से शुरू होकर 19.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. कंपनी ने इसे सीएनजी में भी उपलब्ध किया है. सीएनजी वैरिएंट की कीमत 13.05 रुपये से शुरू होती है. बाजार में ग्रैंड विटारा का मुकाबला किआ सेल्टोस, हुंडई क्रेटा और टोयोटा हायराइडर जैसी एसयूवी से है.

Tags: Auto sales, Car Bike News, Maruti Suzuki



Source link

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *