फोन तो अब सभी के पास होने लगा है, लेकिन धीरे-धीरे लोग टैबलेट को भी पसंद करने लगे हैं. इसी बीच पोको ने भारत में एक नया टैबलेट पोको पैड 5G लॉन्च कर दिया है. ये टैब कंपनी का पहला टैब है. इसमें कई खास फीचर्स मिलते हैं, जिसमें स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 SoC, 12.1-इंच का LCD डिस्प्ले, क्वाड-स्पीकर सिस्टम, डॉल्बी विजन के साथ-साथ डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट, 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 10,000mAh की बैटरी शामिल हैं. आइए जानते हैं इस नए टैबलेट के बारे में सबकुछ…
पोको पैड 5G कोबाल्ट ब्लू और पिस्ता ग्रीन रंग विकल्पों में उपलब्ध है। कीमत के लिए, पोको पैड 5G के 8GB + 128GB वैरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है, वहीं 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये है. पोको पैड 5G की पहली सेल फ्लिपकार्ट पर 27 अगस्त को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी.
अगर आप खरीदारी के लिए SBI, HDFC, या ICICI बैंक कार्ड का इस्तेमाल करेंगे तो इसपर 3,000 रुपये की इंस्टेंट छूट पा सकेंगे. इसके अलावा स्टूडेंट्स के लिए खरीद पर 1,000 की अलग से छूट भी उपलब्ध है. जानकारी के लिए बता दें कि ये ऑफर टैब की पहली सेल पर लागू होगा.
कैसे हैं Poco Pad 5G के फीचर्स…
पोको पैड 5G में 12.1-इंच की LCD स्क्रीन मिलती है, जिसमें 120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट, 16:10 अस्पेक्ट रेशियो और 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है. इसका डिस्प्ले TÜV रीनलैंड ट्रिपल-सर्टिफिकेशन के साथ आता है और इसकी स्क्रीन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आती है.
पोको पैड 5G स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 SoC से लैस है, जिसमें 8GB LPDDR4X रैम और 256GB तक UFS 2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1.5TB तक बढ़ाया जा सकता है. ये टैबलेट एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड HyperOS पर चलता है.
कैमरे के तौर पर पोको पैड 5G एलईडी फ्लैश के साथ 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और दाईं ओर बेज़ल पर 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है. टैबलेट को धूल और पानी से बचाने के लिए IP52-रेटिंग मिलती है.
पावर के लिए पोको के नए टैबलेट में 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ एक पावरफुल 10,000mAh की बैटरी मिलती है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें एक क्वाड-स्पीकर सिस्टम, दो माइक्रोफोन, एक 3.5mm हेडफोन जैक और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट है. ये डॉल्बी विजन सपोर्ट के साथ भी आता है.
Tags: Mobile Phone, Tech news
FIRST PUBLISHED : August 25, 2024, 06:20 IST