नई दिल्ली. बीसीसीआई ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. भारत और बांग्लादेश की टीमें इस समय टेस्ट सीरीज खेल रही हैं. सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच कानपुर में खेला जा रहा है. इसके बाद दोनों टीमें टी20 सीरीज में भिड़ेंगी. सीरीज का पहला टी20 मैच ग्वालियर में खेला जाएगा जबकि दूसरा नई दिल्ली में वहीं तीसरा और आखिरी टी20 मैच हैदराबाद में खेला जाएगा. युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव पहली बार टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं जबकि स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की लंबे समय बाद वापसी हो रही है. सूर्यकुमार यादव टीम के कप्तान होंंगे.
मयंक यादव पहली बार टीम में, वरुण की 3 साल बाद वापसी
आईपीएल 2024 में गेंद से कहर बरपाने वाले तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) को पहली बार नेशनल टीम में जगह मिली है. मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) लगभग 3 साल बाद वापसी करने में सफल रहे हैं. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी बरकरार है. उन्होंने हेड कोच गौतम गंभीर के कार्यकाल में कप्तानी की शुरुआत की थी. भारत ने इस साल जुलाई में श्रीलंका को उसी के घर में सूर्या की कप्तानी में 3-0 से हराया था. सीरीज का पहला टी20 मैच 6 अक्टूबर को ग्वालियर में खेला जाएगा जबकि दूसरा 9 को नई दिल्ली में वहीं तीसरा और आखिरी मैच 12 अक्टूबर को हैदराबाद में खेला जाएगा.
अभिषेक का ओपनिंग में पार्टर्नर कौन?
अभिषेक शर्मा का ओपनिंग में पार्टनर कौन होगा, इसको लेकर अभी भी अनिश्चितता बरकरार है. अभिषेक के अलावा कोई भी स्पेशलिस्ट ओपनर स्क्वॉड में शामिलज नहीं है. ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पंड्या के साथ रियान पराग और नीतीश कुमार रेड्डी सहित शिवम दुबे के अलावा वाशिंगटन सुंदर भी विकल्प के तौर पर मौजूद रहेंगे. भारतीय टी20 स्क्वॉड में तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट की अगुआई अर्शदीप सिंह करेंगे. उनका साथ हर्षित राणा और मयंक यादव देंगे. विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन और जितेश शर्मा मौजूद हैं.
बांग्लादेश के खिलाफ भारत की टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर) , अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव.
Tags: India vs Bangladesh, Suryakumar Yadav
FIRST PUBLISHED : September 28, 2024, 22:14 IST