Blog

बांग्लादेश के बाद किस टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी टीम इंडिया? कब होगी शुरुआत, देखें शेड्यूल


नई दिल्ली. टीम इंडिया (Team India) फिलहाल बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के बाद भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी. जिसकी शुरुआत 6 अक्टूबर से होगी. लेकिन सवाल ये है कि टीम इंडिया अगली टेस्ट सीरीज (Team India Next Test Series) किस टीम के खिलाफ खेलेगी. आज हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं.

भारतीय टीम अगली टेस्ट सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी. न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम 16 अक्टूबर से टेस्ट सीरीज खेलेगी. न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर आएगी. जहां उन्हें 3 टेस्ट मैच खेलने होंगे. पहला टेस्ट 16 अक्टूबर को, दूसरा 24 अक्टूबर और तीसरा टेस्ट 1 नवंबर से खेला जाएगा. सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े 9 बजे से खेले जाएंगे.

IND vs BAN: जो पिछले 9 साल में कभी नहीं हुआ वो रोहित शर्मा ने कर दिखाया, आखिरी बार विराट ने…

भारत और न्यूजीलैंड के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 62 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं. इन 62 मैचों में से भारत ने 22 मैचों में जीत दर्ज की हैं जबकि न्यूजीलैंड की टीम 13 बार जीता है. कुल 27 मैच ड्रॉ रहे हैं.

भारतीय दिग्गज ने प्यार के लिए तोड़ी धर्म की दीवार, खूबसूरत हसीना से रचाई थी शादी, जो कैटरीना को भी देती है मात

पिछली बार 2021 में जब यह दोनों टीमें एक दूसरे से भिड़ी थी तो वहां भी भारत ने जीत दर्ज की थी. भारत ने 1-0 से टेस्ट सीरीज अपने नाम की थी. हालाकि, 2021 जून में हुए खिताबी मुकाबले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हरा दिया था. अक्टूबर में होने वाली इस सीरीज के लिए अब तक दोनों में से किसी भी टीम का ऐलान नहीं हुआ है.

Tags: India vs new zealand



Source link

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *