नई दिल्ली. कहते हैं ‘बुढ़ापा जिंदगी का सबसे कठिन दौर होता है.’ अगर आप भी यही मानते हैं तो जरा दक्षिण कोरिया की तरफ नजर फेरिये. यहां के बुजुर्ग रिटायरमेंट के बाद ऐसी लाइफ जीते हैं, जो हर युवा का सपना रहता है. परिवार और जिम्मेदारियों से मुक्त यहां के बुजुर्गों के लिए बुढ़ापा अभिशाप नहीं, बल्कि वरदान की तरह लगता है. आप भी इनकी रिटायरमेंट लाइफ की कहानी सुनकर न सिर्फ दंग रह जाएंगे, बल्कि ईर्ष्या से भी भर उठेंगे कि काश ऐसा ही बुढ़ापा हमारा भी कट जाता.
दक्षिण कोरिया में बुजुर्गों को बेहतर जिंदगी देने के लिए रिटायरमेंट होम बनाए जा रहे हैं. यह बिजनेस इतना तेजी से फैल रहा है कि देश की बड़ी-बड़ी कंपनियां अब अरबों रुपये का निवेश कर रिटायरमेंट होम बना रही हैं. रिटायरमेंट होम सुनकर आप ये मत समझ लेना कि यहां हर तरफ बीमार और सहारे लेकर चलते बुजुर्गों की भीड़ दिखाई देगी. यह होम किसी 5 स्टार होटल से कम नहीं है और यहां की सुविधाएं जानकर तो आप दांतों तले अंगुली दबा जाएंगे.
कैसा होता है रिटायरमेंट होम
आपको बता दें कि दक्षिण कोरिया में बुजुर्गों की आबादी काफी तेजी से बढ़ रही है और इसी के साथ यहां रिटायरमेंट होम का बिजनेस भी तेजी से फैलना शुरू हो गया है. इस रिटायरमेंट होम में खाने-पीने की सुविधा के अलावा जिम, पूल, स्पा, मेडिटेशन सेंटर, थियेटर और गोल्फ खेलने की सुविधा भी मिलती है. इन घरों में वही बुजुर्ग रहते हैं, जो अपने रोजमर्रा के काम खुद निपटा सकते हैं और उन्हें सिर्फ साफ-सफाई व अपने जैसे लोगों का साथ चाहिए होता है.
लग्जरी सुविधा का दाम भी ज्यादा
सुविधाओं के बारे में तो आपने जान लिया, अब इसकी कीमत भी जान लीजिए. आपको बता दें कि इन रिटायरमेंट होम का हर महीने किराया 2.5 लाख रुपये तक जाता है. कुछ बुजुर्ग दंपति से तो 6 करोड़ रुपये का डिपॉजिट जमा कराया जाता है और हर महीने 2.5 लाख रुपये किराये के रूप में वसूले जाते हैं सो अलग. अब तक तो आप समझ ही गए होंगे कि यह सुविधा आम बुजुर्गों के लिए नहीं, बल्कि अमीरों के लिए है. इसका कारोबार इतनी तेजी से बढ़ रहा कि साल 2030 तक यह 13 लाख करोड़ रुपये का बिजनेस बन जाएगा.
फिर भी पैसे चुकाने का मलाल नहीं
आमतौर पर तो 2.5 लाख रुपये हर महीने का किराया सुनकर ज्यादातर लोगों के होश खराब हो जाएंगे, लेकिन कोरिया के बुजुर्गों को इसका कोई मलाल नहीं है. उनका कहना है कि घर में 3 टाइम के खाने के लिए कुक रखने और अन्य सुविधाओं पर होने वाले खर्च को देखें तो रिटायरमेंट होम का किराया कुछ ज्यादा नहीं है. यहां मिलने वाली सुविधाओं और सुकून के लिए इतना पैसा खर्च किया जा सकता है.
Tags: Business news, Retirement fund, Retirement savings
FIRST PUBLISHED : October 2, 2024, 09:28 IST