नई दिल्ली. कानपुर टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को पहली पारी में 233 रन के स्कोर पर समेट दिया है. बारिश की वजह से दो दिन का खेल बर्बाद होने के बाद चौथे दिन टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने नाम के मुताबिक गेंदबाजी कर बांग्लादेश को बैकफुट पर ला दिया. पहले दिन के खेल में 35 ओवर डाले गए थे जिसमें बांग्लादेश ने 3 विकेट पर 107 रन बनाए थे. चौथे दिन बाकी बचे 7 विकेट 233 रन के कुल स्कोर पर टीम ने गंवाया.
भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच कानपुर में हो रहा है. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर मैच में पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. 9 साल में रोहित ऐसे पहले कप्तान बने जिन्होंने टॉस जीतने के बाद टेस्ट मैच में गेंदबाजी चुनी. पहले दिन के खेल में सिर्फ 35 ओवर ही डाले गए. खराब मौसम और बारिश की वजह से मैच को रोकना पड़ा. बांग्लादेश ने 3 विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाए थे.
Innings Break!
Bangladesh all out for 233 runs.
Scorecard – https://t.co/JBVX2gyyPf… #TeamIndia | #INDvBAN | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/aiUfxPCLFh
— BCCI (@BCCI) September 30, 2024