Blog

ब्लैक पैंथर जैसी लगती है नई Thar Roxx, महिंद्रा ने बताई लॉन्च की तारीख, दीवानों को बेसब्री से इंतजार


नई दिल्ली. इंडियन ऑटो मार्केट में महिंद्रा थार (Mahindra Thar) एक ऐसा एसयूवी है, जिसे ऑफ-रोडिंग और एडवेंचर के लिए बहुत पसंद किया जाता है. अब कंपनी थार का एक नया मॉडल लॉन्च करने जा रही है. नई लॉन्च होने वाली एसयूवी में 5 दरवाजे हैं. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यानी 15 अगस्त को महिंद्रा 5-डोर थार रॉक्स (Roxx) की लॉन्चिंग है.

महिंद्रा 5-डोर थार Roxx को कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. कंपनी ने इस नई एसयूवी का एक और टीजर जारी किया है. इस टीजर में बॉलीवुड का मशहूर गीत ‘इंतहा हो गई इंतजार की…’ का इस्तेमाल किया गया है. टीजर में बहुप्रतीक्षित 5-डोर थार Roxx के कुछ एक्सटीरियर विवरणों का खुलासा हुआ है.





Source link

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *