Blog

भारतीयों नें इस बाइक को नकारा, दूसरे देश के लोगों ने बना दिया नंबर-1, विदेशी धरती पर लहरा रही परचम – Boxer becomes most exported bajaj bike from india followed by pulsar ct and discover see november 2023 export in details


हाइलाइट्स

विदेशों में खूब बिक रही है बजाज की ये बाइक.नवंबर में जबर्दस्त हुआ एक्सपोर्ट.तीन क्षमता के इंजन में है उपलब्ध.

नई दिल्ली. एक समय था जब भारतीय बाजार में बजाज बॉक्सर (Bajaj Boxer) जैसी राज करती थी. हालांकि, बजाज और अन्य कंपनियों की अपडेटेड डिजाइन और बेहतर माइलेज वाली बाइक्स के आने के चलते इसकी बिक्री कम होती चली गई और आखिरकार कंपनी को इसे बंद करना पड़ा. साल 1990-2002 के बीच आने वाली बजाज की इस बाइक को भले ही लोग अब भुला चुके हैं, लेकिन इंटरनेशनल मार्केट में आज भी ये बाइक धूम मचा रही है.

बजाज बॉक्सर भारत में कंपनी की एक्सपोर्ट होने वाली बाइक्स की लिस्ट में पहले नंबर पर है. आपको बता दें कि बजाज ऑटो भारत से बॉक्सर, पल्सर, प्लेटिना, सीटी, डिस्कवर, डोमिनार और एवेंजर रेंज की बाइक्स का एक्सपोर्ट करती है. कंपनी इन बाइक्स को अफ्रीका और मध्य पूर्व एशिया समेत कई देशों में बेचती है. अगर आकड़ों पर गौर करें तो इनमें बजाज बॉक्सर सबसे जायदा बिकने वाली बाइक है.

बॉक्सर की धूम!
आंकड़ों के मुताबिक, पिछले महीने यानी नवंबर 2023 में बजाज ने बॉक्सर की 63,936 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया है. बीते महीने सिकी एक्सपोर्ट में लगभग 20 प्रतिशत की गिरावट के बाद भी यह सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट होने वाली बाइक रही. इसके अलावा, पल्सर और सीटी का एक्सपोर्ट 31,392 और 14,112 यूनिट्स रहा. बजाज ने डिस्कवर के 7,252 यूनिट्स को भारत से एक्सपोर्ट किया, जबकि प्लेटिना का आंकड़ा 2,673 यूनिट्स का रहा. कंपनी ने सबसे कम एक्सपोर्ट एवेंजर का किया जो केवल 13 यूनिट्स थी. कुल मिलाकर कंपनी ने नवंबर में 1,21,691 दोपहिया वाहनों का एक्सपोर्ट किया.

कई वैरिएंट में बिक रही है बॉक्सर
कंपनी बॉक्सर को इंटरनेशनल मार्केट में तीन इंजन वैरिएंट में बेच रही है जिसमें 110cc, 125cc और 150cc मॉडल शामिल हैं. इनमें सबसे ज्यादा 110cc मॉडल को लोग अधिक पसंद कर रहे हैं जो 45,784 यूनिट्स बिकी है. वहीं, 125cc मॉडल की सेल 7,604 यूनिट्स हुई है. बॉक्सर 150cc की भी मजबूत डिमांड देखी गई है. यह पिछले महीने 10,548 यूनिट्स बिकी है.

Tags: Auto News, Auto sales



Source link

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *