नई दिल्ली. किस भारतीय ड्राइवर को यदि अमेरिका या यूरोप भेज दिया जाए और उसे वहां जाकर कार चलनी पड़ जाए, तो उसे भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. अब आप सोचेंगे कि ऐसा क्यों? तो बता दें कि अमेरिका समेत कई यूरोपियन देशों में कार, बस, ट्रक समेत कई वाहनों के स्टीयरिंग व्हील (Car Steering Wheel) बाईं तरफ होते हैं, जबकि भारत में सभी कारों में स्टीयरिंग व्हील दाएं तरफ मिलते हैं. दोनों देशों में बिकने वाली एक मॉडल की कार में स्टीयरिंग व्हील अलग-अलग जगह होते हैं. लेकिन क्या आपने सोचा है कि सिर्फ देश बदल जाने से स्टीयरिंग व्हील के पोजीशन क्यों बदल जाते हैं?
आपको जानकर आश्चर्य होगा कि भारत, जापान, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया जैसे ऐसे कुछ देश ही है जहां गाड़ियों में स्टीयरिंग व्हील दाईं ओर मिलता है, जबकि दुनिया के अधिकांश देशों में स्टीयरिंग व्हील बाईं तरफ होता है. आपने कभी न कभी इसपर जरूर ध्यान दिया होगा, लेकिन इसके पीछे की सही वजह नहीं जान पाए होंगे.
भारत की गाड़ियों में स्टीयरिंग व्हील दाईं ओर क्यों?
भारत में बिकने वाली गाड़ियों में स्टीयरिंग व्हील दाईं ओर मिलने का इतिहास ब्रिटिश काल से जुड़ा हुआ है. भारत में मोटर गाड़ियां ब्रिटिश शासन के दौरान ही भारत आईं. उस समय ब्रिटेन में बनी बनाई गाड़ियां इम्पोर्ट की जाती थीं जिनमें स्टीयरिंग व्हील दाईं तरफ होते थे. चूंकि भारत में ब्रिटिश शासनकाल 200 वर्षों से भी ज्यादा समय तक रहा, यहां की गाड़ियों की इंजीनियरिंग भी ब्रिटिश इंजीनियरिंग से प्रेरित हुई. इस समय तक लोग दाईं स्टीयरिंग व्हील वाली गाड़ियों को चलाने के आदि हो गए थे. देश आजाद होने के बाद गाड़ी बनाने वाली कंपनियों ने दाईं ओर स्टीयरिंग व्हील देना शुरू कर दिया.
अमेरिका की गाड़ियों में स्टीयरिंग व्हील बाईं ओर क्यों?
अब बात करते हैं कि अमेरिकी गाड़ियों में स्टीयरिंग बाईं ओर क्यों होते हैं? तो इसके तार 18वीं सदी में अमेरिका में चलने वाले पॉपुलर टीमस्टर्स से जुड़े हैं. टीमस्टर्स अपने साथ एक घोड़ा गाड़ी लेकर चलते थे. इन गाड़ियों में दाईं ओर सामान रखने की जगह होती थी जबकि बाईं ओर घुड़सवार बैठता था.
अमेरिका में जब गाड़ियों का आविष्कार हुआ तो इंजीनियरों ने इसी चलन को आगे बढ़ाया और कार, ट्रक जैसे वाहनों में बाएं तरफ स्टीयरिंग व्हील दिया. शुरुआत में अमेरिका से ही गाड़ियां यूरोप और अन्य देशों में एक्सपोर्ट हुआ करती थीं, इसलिए यूरोप में भी बाईं ओर स्टीयरिंग वाली गाड़ियों का चलन है.
बाईं ओर स्टीयरिंग व्हील देने की एक वजह ये भी है कि अमेरिका समेत यूरोप के कई देशों में गाड़ियां सड़क की दाईं तरफ चलती हैं, ऐसे में यदि ड्राइवर कार की बाईं ओर बैठता है तो सामने से आने वाली गाड़ी की स्पीड और दूरी का पता लगाने में उसे आसानी होती है.
Tags: Auto News, Car Bike News
FIRST PUBLISHED : July 25, 2024, 17:11 IST