नई दिल्ली: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के बीच तकरार की अफवाहों के साथ ही हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर सच क्या है. जहां एक तरफ दोनों तलाक की खबरों को लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए हैं, तो वहीं दूसरी तरफ ऐश्वर्या राय पेरिस फैशन वीक का हिस्सा बनीं, जिसकी तस्वीरें भी हम सबने देखी, जिसमें वह बला की खूबसूरत नजर आ रही हैं. अब वह अपनी बेटी आराध्या के साथ मुंबई वापस लौट आई हैं. इस बीच गौर करने वाली बात ये है कि आराध्या अपनी मम्मी को कॉपी करती नजर आ रही हैं.
दरअसल ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है. ऐश्वर्या हमेशा अपनी बेटी का हाथ थामे नजर आती हैं. मानो जैसे बेस्ट फ्रैन्डस हो. खैर, पैरिस फैशन वीक से लौटने के दौरान दोनों को फिर से कैप्चर किया गया. ऐश्वर्या अक्सर एयरपोर्ट लुक के लिए ब्लैक आउटफिट में नजर आती हैं और यही आदत बेटी आराध्या ने सीख ली है.