नई दिल्ली. साल 1994 की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘हम आपके है कौन’, जिसे देखने के लिए बैलगाड़ियां भर-भर कर जाते थे लोग. फिल्म के हर किरदार ने दर्शकों को दीवाना बना दिया था. 30 साल पहले रिलीज हुई इस फिल्म को लोग आज भी देखना पसंद करते हैं. हाल ही में इस फिल्म की शूटिंग एक थ्रोबैक वीडियो सामने आया है, जो काफी वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद फैन्स हैरान हो गए हैं.
सूरज बड़जात्या की ये पारिवारिक फिल्म सिनेमाघर में 125 हफ्तों तक नहीं हटी थी. फिल्म ने लोगों का ऐसा दिल जीता था कि सालों बाद भी इस फिल्म का क्रेज कम नहीं हुआ है. फिल्म में रेणुका शहाणे को तो सिर्फ उनसी हंसी देखकर ही इस फिल्म में काम मिल गया था. फिल्म में दिखाई रिश्तों की कहानी से लोगों ने ऐसा रिलेट किया था कि लोग की फेवरेट लिस्ट में आज भी ये फिल्म बनी हुई है. इन दिनों सोशल मीडिया पर इस फिल्म की शूटिंग के दौरान का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा थ्रोबैक वीडियो
सामने आए इस वीडियो में सलमान खान और माधुरी दीक्षित एक धुन पर एक-दूजे का हाथ थामे हुए थिरकते हुए नजर आ रहे हैं. कभी-कभी हाथों में हाथ डाल वह शॉट दे रहे हैं. तो कभी सलमान खान को अकेले डांस करते देखा जा सकता है. माधुरी और सलमान का सीन जैसे ही खत्म होता है, माधुरी सलमान का हाथ झटकर चली जाती है और सलमान खान देखते रह जाते हैं. बाद में फिल्म में नौकर का किरदार निभाने वाले लल्लू (लक्ष्मीकांत बेर्डे) सलमान के साथ डांस करने लगते हैं.