नई दिल्ली. फिल्मी दुनिया में ऐसे कई सेलेब्स हैं, जिन्हें एक-दूसरे से बेइंतहा मोहब्बत हुई. किसी की परवान चढ़ी तो किसी कि बस एक तरफा होकर रह गई. पुराने दौर के सितारे हो या नए सितारे. फिल्मी जगत की लव स्टोरी खूब चर्चाओं में रहती हैं. जीनत अमान के लव स्टोरी के बारे में आप जानते होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक सुपरस्टार का दिल उनके लिए धड़कता था. वो उन्हें टूटकर चाहते थे, लेकिन अपनी दिल की बात कभी बयां नहीं कर सके. इसके पीछे कारण बने राज कपूर. क्या है दिलचस्प किस्सा चलिए आपको बताते हैं…
जिस एक्टर की हम बात कर रहे हैं उनका अंदाज नवाबों के जैसा था. बॉलीवुड पर उन्होंने सालों तक राज किया. अपनी गहरी आंखों और जज्बातों से भरी आवाज के साथ हर इमोशन को दर्शकों के दिलों में उतारने का तो इस एक्टर को वरदान मिला हुआ था. अंदाज इतना निराला था कि उनके फैंस ही नहीं उनके साथ काम करने वाले उनके को-स्टार भी उनके दीवाने हो जाते थे. लेकिन, ये तो अपनी ही को-स्टार जीनत अमान पर फिदा था. हम किसी और की नहीं बल्कि देवानंद का बात कर रहे हैं.
राज कपूर बने देवानंद की इस लव स्टोरी के विलेन
पर्दे पर देवानंद का रोमांस हो या फिर उनके हीरोइन्स के साथ नाम जुड़ने के चर्चे, देवानंद ने खूब सुर्खियां बटोरी. वह अपनी को-स्टार जीनत अमान से मोहब्बत करने लगे थे. दिल का हाल उन्हें बताना ही था कि राज कपूर विलेन बनकर आ गए. इस बात को देव आनंद ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में कबूला है.
जब जीनत का प्रपोज करने का तैयार किया प्लान
उन्होंने कहा था, ‘अचानक, एक दिन मुझे लगा कि मैं जीनत से बेहद प्यार करता हूं? और मैं उससे ऐसा कहना चाहता था! रोमांस के लिए बनाई गई एक बहुत ही खास, स्पेशल जगह पर, एक ईमानदार कन्फेशनल करने के लिए. मैंने शहर के टॉप स्थित ताज को चुना, जहां हमने पहले एक बार एक साथ डिनर किया था.’ उन्होंने कबूल किया था कि उन्होंने ज़ीनत को बुलाया था और उन्होंने एक साथ एक पार्टी में शामिल होने के बाद ताज जाने का फैसला किया.
ऑटोबायोग्राफी में किया है इस एक तरफा प्यार का जिक्र
देवानंद ने अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘रोमांसिंग विद लाइफ’ में लिखा है कि राज कपूर भी उस पार्टी में शामिल हुए थे और उन्होंने जीनत के गले में बाहें डाल दी थीं. आनंद ने आगे इस बात की ओर इशारा किया कि जीनत और राज कपूर के बीच कुछ ऐसा था, जिससे वह नाराज थे. देव ने लिखा कि नशे की हालत में कपूर ने एक्ट्रेस से कहा, ‘आप अपना वादा तोड़ रही हैं कि आप मुझे हमेशा व्हाइट साड़ी में ही नजर आएंगी.’
जब देवानंद ने कहा- मेरे दिल के टुकड़े-टुकड़े हो गए…
इसके बाद देवानंद ने अपना दिल टूटने की बात कबूल की और कहा, ‘उसके चेहरे पर और ज्यादा शर्मिंदगी लिखी हुई थी और जीनत अब मेरे लिए पहले जैसी जीनत नहीं रही, मेरे दिल के टुकड़े-टुकड़े हो गए… मेरे दिमाग में इस मुलाकात का कोई मतलब ही नहीं रह गया था. मैं चुपचाप वहां से निकल गया.’
कई फिल्मों में साथ किया है काम
आपको बता दें कि ‘हरे रामा हरे कृष्णा’, ‘हीरा पाना’ जैसी फिल्मों में काम किया था. एक्ट्रेस देव आनंद की ‘हरे रामा हरे कृष्णा’ में काम करने के बाद रातों-रात स्टार बन गई थीं. इस फिल्म में जीनत ने देव आनंद की बहन का रोल निभाया था.
Tags: Dev Anand, Entertainment Special, Zeenat aman
FIRST PUBLISHED : September 28, 2024, 08:27 IST