Blog

‘मैं भयभीत थी’, महेश बाबू संग शादी से पहले डरी हुई थीं नम्रता शिरोडकर, पति के सामने रखी थी 1 शर्त


नई दिल्ली. अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, अजय देवगन सहित कई एक्टर्स संग काम कर चुकीं नम्रता शिरोडकर अब फिल्मों की दुनिया से पूरी तरह दूर हैं. महेश बाबू की पत्नी नम्रता ने मॉडलिंग से करियर की शुरुआत की थी. वह मिस इंडिया भी रही थीं, लेकिन बॉलीवुड में उनका करियर बुरी तरह फ्लॉप रहा था. 6 साल के करियर में एक्ट्रेस की लगभग सभी फिल्में बॉक्स-ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही थीं, जिसके बाद उन्होंने प्रिंस ऑफ टॉलीवुड महेश बाबू से शादी कर इंडस्ट्री छोड़ दी.

नम्रता शिरोडकर ने तेलुगु यूट्यूब चैनल प्रेमा को दिए पुराने इंटरव्यू में खुलासा किया था कि महेश बाबू से शादी से पहले वह काफी डरी हुई थीं और इसी डर में उन्होंने एक्टर के सामने एक शर्त भी रख दी थी. एक्ट्रेस ने महेश बाबू से कहा था कि शादी के बाद अपने बंगले में शिफ्ट होने से पहले कुछ दिन वो उनके साथ हैदराबाद में एक अपार्टमेंट में रहेंगे.

एक्ट्रेस ने कहा था, ‘मैंने ये साफ कर दिया था कि हम शादी के बाद पहले एक अपार्टमेंट में रहेंगे क्योंकि मैं मुंबई से थी और मुझे नहीं पता था कि मैं इन विशाल बंगलों में कैसे फिट रहूंगी. मुझे डर लगता था इसलिए वह मेरे साथ एक अपार्टमेंट में रहने लगे थे. मेरी शर्त थी कि अगर मैं हैदराबाद आऊंगी, तो एक अपार्टमेंट में रहूंगी’.

शादी के बाद बदली जिंदगी
एक्ट्रेस ने इस इंटरव्यू में आगे बताया था कि तेलुगु सुपरस्टार से शादी कर उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल गई है. महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर ने शादी से पहले 5 साल तक डेट किया था. साल 2005 में कपल शादी के बंधन में बंधा था. 2006 में कपल ने अपने बेटा का स्वागत किया था और 6 साल बाद साल 2012 कपल के घर बेटी का जन्म हुआ था.

Tags: Entertainment news., Mahesh Babu, Namrata Shirodkar



Source link

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *