बजाज ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से किया करार. बजाज की सभी लोकप्रिय बाइक्स अब ऑनलाइन बिकेंगी. ऑर्डर करने के दो सप्ताह बाद मिल जाएगी डिलीवरी.
नई दिल्ली. आप भी अगर बजाज की कोई बाइक खरीदना चाहते हैं तो अब आपको बजाज शोरूम जाने की जरूरत नहीं है. आप फ्लिपकार्ट से भी बजाज पल्सर, प्लैटिना, डोमिनार और एवेंजर सहित लगभग सभी बाइक्स खरीद सकते हैं. अभी ऑनलाइन बाइक खरीदने पर आपको 5,000 रुपये की छूट भी मिल सकती है. इसके अलावा कंपनी कुछ कार्ड ऑफर्स भी दे रही है और आप 12 महीनों तक बिना ब्याज दिए किस्तों में गाड़ी का भुगतान कर सकते हैं. बजाज ने बाइक की बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट के साथ साथ सांझेदारी की है. फिलहाल यह सुविधा भारत के केवल 25 शहरों में उपलब्ध है. आने वाले समय में इसे पूरे भारत में प्रदान करने की योजना बनाई गई है.
बजाज ऑटो ने अपनी करीब 20 मोटरसाइकिलों बेचने के लिए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट के साथ करार किया है. जिसमें कंपनी की 100 सीसी से 400 सीसी तक की बाइक की रेंज शामिल है. बजाज जो बाइक्स ऑनलाइन बेच रही है, उनमें हाल ही में लॉन्च हुई फ्रीडम 125 सीएनजी बाइक शामिल नहीं है. इसे भी जल्दी ही ऑनलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है.
फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं ये बाइक्स
फ्लिपकार्ट से बजाज की पल्सर 125, पल्सर एनएस 125, पल्सर 150, पल्सर 220, पल्सर एन 160, डोमिनार 250 और डोमिनार 400 के अलावा प्लैटिना 100, प्लैटिना 110, एवेंजर 220 क्रूज, एवेंजर 160 स्ट्रीट और सीटी 110एक्स को खरीदी जा सकती है.
बजाज ऑटो लिमिटेड में मोटरसाइकिल बिजनेस के चेयरमैन सारंग कनाडे ने इस साझेदारी पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा,”हमें फ्लिपकार्ट के साथ अपने पार्टनरशिप का ऐलान करते हुए बहुत खुशी हो रही है, जो ग्राहकों के लिए बजाज मोटरसाइकिल खरीदने के तरीके में एक नए युग की शुरुआत है. यह कदम इनोवेशन और ग्राहक सुविधा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दिखाती है.”
दो सप्ताह में डिलीवरी
ग्राहकों को फ्लिपकार्ट पर अपनी मनपसंद बजाज बाइक खरीदते समय एक्स-शोरूम कीमत का भुगतान करना पड़ेगा. इसके बाद फ्लिपकार्ट बजाज के किसी अधिकृत डीलर से ग्राहक का संपर्क कराएगी. यह डीलर बीमा, आरटीओ रजिस्ट्रेशन, KYC डॉक्यूमेंट्स और सत्यापन से जुड़ी प्रक्रिया पूरी करेगा. डॉक्यूमेंट्स से जुड़ी प्रक्रिया पूरी होने में 8-12 दिन लग सकते हैं और ग्राहक लगभग दो सप्ताह के बाद बाइक की डिलीवरी ले सकते हैं.
Tags: Auto News, Bajaj Group, Bike news
FIRST PUBLISHED : July 20, 2024, 08:50 IST