नर्मदापुरम. दक्षिण मध्य रेलवे के यात्री को होगी असुविधा, क्योंकि दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा-काजीपेट-बल्लरशाह खंड पर स्थित वंगरल-काजीपेट-हसनपर्ती रोड स्टेशनों के मध्य प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है. इसके कारण कुछ ट्रेनों को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त किया गया है. यहां देखें सूची.
1. इस कार्य के चलते भोपाल मंडल (भोपाल और इटारसी) से गुजरने वाली, गाड़ी संख्या 05303 गोरखपुर-महबूबनगर विशेष गाड़ी 28 सितम्बर और 5 अक्टूबर 2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
2. इसी प्रकार, गाड़ी संख्या 05304 महबूबनगर-गोरखपुर विशेष गाड़ी 29 सितम्बर और 6 अक्टूबर 2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
इन ट्रेनों के रूट डायवर्ट
1. उत्तर मध्य रेलवे में बुधवार देर रात को आगरा मंडल के मथुरा-पलवल खंड के वृंदावन और अझई स्टेशनों के बीच, मालगाड़ी का पटरी से उतरे के कारण रेल यातायात बाधित हो गया है. कुछ ट्रेन का रूट डायवर्ट कर चलाई जा रही है.
2. 19 सितम्बर को हजरत निजामुद्दीन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22182 निज़ामुद्दीन-जबलपुर गोंडवाना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गाज़ियाबाद-मितावली-आगरा कैंट होते हुए जबलपुर जाएगी.
3. (2) 19 सितम्बर को हज़रत निजामुद्दीन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12122 निज़ामुद्दीन-जबलपुर एमपी संपर्कक्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गाज़ियाबाद-मितावली-आगरा कैंट होते हुए जबलपुर जाएगी.
3. (3) 19 सितम्बर को हज़रत निजामुद्दीन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12156 निज़ामुद्दीन-रानी कमलापति शाने भोपाल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गाज़ियाबाद-मितावली-आगरा कैंट होते हुए रानी कमलापति जाएगी.
Tags: Indian Railways, Latest hindi news, Local18, Mp news, Railways news
FIRST PUBLISHED : September 20, 2024, 23:32 IST