Blog

युवराज सिंह का पीछा करते जब बस से कैनबरा पहुंची एक्ट्रेस, जताई 1 ख्वाहिश, क्रिकेटर ने कहा- ‘करियर पर ध्यान दो’


नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने खुलासा किया है कि साल 2007 में वह एक एक्ट्रेस को डेट कर रहे थे. हेजल कीच संग सात फेरे लेने से पहले युवी का कई लड़कियों के साथ नाम जुड़ा. युवराज ने कहा कि जब भारतीय टीम 2007-08 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने गई थी तब, एक एक्ट्रेस भी शूटिंग के लिए सिडनी में थी. युवी ने उस टूर को याद किया जब ‘मंकीगेट’ प्रकरण हुआ था. वर्ल्ड क्रिकेट में सिक्सर किंग के नाम से मशहूर युवराज सिंह ने कहा कि वह ऐक्ट्रेस आज की तारीख में काफी पॉपुलर है जो सिडनी में फिल्म की शूटिंग करने गई थी. इसके बाद वह भारतीय क्रिकेट टीम का पीछा करते हुए कैनबरा पहुंच गई थी.

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) जब उस एक्ट्रेस से मिले तब वह अपने करियर के मुश्किल दौर से गुजर रहे थे. उस ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. उनपर अच्छा प्रदर्शन का दबाव था. इस वजह से वह अपने खेल पर फोकस करना चाहते थे. उन्होंने ऐक्ट्रेस से तब कहा था कि कुछ समय के लिए वह उनसे ना मिले.

आकाश दीप के लिए ट्रांसलेटर बने अश्विन, विराट को बोल्ड कर बच्चों की तरह झूमने लगे अक्षर, बड़ी पारी खेलने को बेताब विराट- रोहित

147 साल के टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा… बल्ला है या हथौड़ा, 25 साल के बल्लेबाज ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

‘मैं तुम्हारे साथ समय बिताना चाहती हूं’
बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह ने क्लब पियरे फायर पॉडकास्ट में कहा, ‘ मैं एक अभिनेत्री को डेट कर रहा था. मैं उसका नाम नहीं बताऊंगा. (वह) बहुत अच्छी है और इस समय बहुत अनुभवी है. वह एडिलेड में शूटिंग कर रही थी. मैंने उससे कहा, सुनो, चलो कुछ समय के लिए नहीं मिलते हैं क्योंकि मैं ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हूं. मुझे ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है. वह बस में मेरे साथ कैनबरा चली गई. दो टेस्ट मैचों में, मैंने बहुत ज्यादा रन नहीं बनाए. और मैंने उससे कहा, ‘तुम यहां क्या कर रही हो?’ उसने कहा, ‘मैं तुम्हारे साथ समय बिताना चाहती हूं.’

‘तुम जानती हो कि इसका क्या मतलब है’
इस पॉडकास्ट में युवराज ने आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की विजेता टीम की भी भविष्यवाणी की. भारतीय टीम नवंबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी जहां वह मेजबानों के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. युवराज ने कहा कि भारतीय टीम इस सीरीज को 3-2 से अपने नाम करेगी. युवी ने एक्ट्रेस के साथ अपनी लव अफेयर के बारे में आगे कहा कि मैं उससे रात में मिला और फिर हमारी बातचीत शुरू हुई. बकौल युवराज, ‘ मैंने उससे कहा कि तुम्हें अपने करियर पर ध्यान देने की जरूरत है. और मुझे अपने करियर पर. क्योंकि मैं ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हूं. और तुम जानती हो कि इसका क्या मतलब है.’

Tags: Yuvraj singh



Source link

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *