नई दिल्ली. बजाज ऑटो और ट्रायम्फ मोटर्स की साझेदारी अब तक काफी सफल रही है, जिसमें दोनों कंपनियों ने एक साथ मिलकर पहली बार 400cc मोटरसाइकिल लॉन्च की थी. अब यह जोड़ी एक और नई, सस्ती बाइक लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिससे इनके प्रोडक्ट लाइनअप का विस्तार होगा. दोनों कंपनियां 17 सितंबर 2024 को स्पीड 400 पर आधारित एक नई 400cc बाइक को भारतीय बाजार में पेश करने जा रही हैं. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
बजाज-ट्रायम्फ 400 प्लेटफॉर्म पर आधारित दो नई मोटरसाइकिलें लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं, जिनका निर्माण भारत में बजाज ऑटो द्वारा किया जाएगा. ट्रायम्फ ने हाल ही में इस आने वाली बाइक की पहली बार घोषणा की है, जो एक और उन्नत क्लासिक मोटरसाइकिल होगी. इस नई बाइक का फ्यूल टैंक स्पीड 400 की तरह ही दिखता है, जिससे यह संभावना बनती है कि इसे उसी डिजाइन लैंग्वेज के साथ तैयार किया गया है.
स्पीड 400 के जैसे ही इस नई बाइक में कार्निवल रेड और फैंटम ब्लैक रंग की संभावनाएं हैं, जो इसे आकर्षक लुक देती हैं. हालांकि, इसके फ्यूल टैंक को देखकर ऐसा नहीं लगता कि यह थ्रक्सटन 400 होगी, जिसे हाल ही में विदेशी बाजारों में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था.
यह नई बाइक 17 सितंबर 2024 को भारत में लॉन्च या अनवील की जाएगी. हालांकि, फिलहाल इसकी पहचान पूरी तरह स्पष्ट नहीं है, लेकिन यह थ्रक्सटन 400 होने की संभावना कम है. टीजर से इसके बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, जिससे यह बाइक अभी भी एक रहस्य बनी हुई है.
रॉयल एनफील्ड वर्तमान में 300cc से 500cc सिंगल-सिलेंडर मोटरसाइकिल सेगमेंट में प्रमुख है, और ट्रायम्फ इस सेगमेंट में एक सस्ता विकल्प पेश कर सकता है. कहा जा रहा है कि यह नई बाइक रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने के लिए बजाज-ट्रायम्फ स्पीड 400 का अधिक किफायती वैरिएंट हो सकती है, जिसकी कीमतों में 10,000 रुपये तक की कमी की जा सकती है. रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 के लॉन्च के मद्देनजर यह संभावनाएं बढ़ गई हैं.
टीजर में बाइक के बार-एंड मिरर देखे जा सकते हैं, और स्पीड 400 से तुलना की जाए तो नई बाइक में कुछ फीचर्स हटाए जा सकते हैं. यह स्पीड 400 का एक स्पोर्टियर एक्सेसरी वाला वेरिएंट भी हो सकता है.
नई ट्रायम्फ 400cc बाइक स्पीड 400 के समान प्लेटफॉर्म पर तैयार की जाएगी, जिसमें अधिकांश फीचर्स और उपकरण समान होंगे. इसमें 398cc सिंगल-सिलेंडर DOHC 4V लिक्विड-कूल्ड इंजन होगा, जो 39.5bhp की पावर और 37.5Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा. इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा, जो इसे शानदार परफॉर्मेंस प्रदान करेगा.
Tags: Auto News, Bajaj Group, Bike news
FIRST PUBLISHED : September 10, 2024, 08:09 IST