Blog

रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचे ‘Bingo’ बनाने वाली कंपनी के शेयर, ₹255 करोड़ के सौदे से मिली स्टॉक्स को रफ्तार


नई दिल्ली. घर में डेली यूज होने वाले सामान बनाने से लेकर होटल इंडस्ट्री में अपना परचम लहराने वाली दिग्गज कंपनी ITC के शेयरों में 26 सितंबर को 1 फीसदी की तेजी आई. इस तेजी के साथ यह NSE पर 523.75 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. साथ ही कंपनी का मार्केट कैप भी पहली बार 6.5 लाख करोड़ रुपये के पार निकल गया. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आशीर्वाद आटा और बिंगो चिप्स आईटीसी के ही प्रोडक्ट हैं. कंपनी के उत्पादों की फेहरिस्त काफी लंबी है.

दरअसल, आईटीसी ने स्प्राउटलाइफ फूड्स में भी अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई. आईटीसी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया, “स्प्राउटलाइफ एक स्टार्ट-अप है जो ‘योगा बार’ ट्रेडमार्क के तहत खाद्य उत्पादों के निर्माण और बिक्री के व्यवसाय में लगा हुआ है. डिजिटल-फर्स्ट ब्रांड के रूप में स्थापित, योगा बार की वर्तमान में ऑनलाइन बिक्री (डी2सी, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म आदि) बहुत अधिक है, जबकि ऑफलाइन स्टोर में इसकी मौजूदगी बढ़ रही है.”

ये भी पढ़ें- देश का पहला और सबसे विवादित कंडोम ऐड, हो गया था बैन, 33 साल पहले विज्ञापन से आई थी ‘सेक्सुअल क्रांति’

पिछले तीन वर्षों में, स्प्राउटलाइफ का कारोबार वित्त वर्ष 22 में 68 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 24 में 108 करोड़ रुपये हो गया है. समूह ने स्प्राउटलाइफ फूड्स प्राइवेट लिमिटेड के 1,413 अनिवार्य रूप से कन्वर्टिबल प्रेफरेंस शेयरों (सीसीपीएस) के अधिग्रहण की घोषणा की. यह समझौता ITC को धीरे-धीरे स्प्राउटलाइफ का पूर्ण अधिग्रहण करने में सक्षम करेगा. इस नवीनतम निवेश के साथ, स्प्राउटलाइफ़ में ITC की हिस्सेदारी लगभग 47.5 प्रतिशत हो गई है. हाल में आईटीसी ने स्प्राउटलाइफ में जो हिस्सेदारी बढ़ाई उसके लिए कुल 255 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है.

आईटीसी के शेयरों की स्थिति
आज भले ही आईटीसी के शेयरों में तेजी देखने को मिली हो लेकिन इस वर्ष की शुरुआत से अब तक शेयरों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. आईटीसी के शेयरों ने इस साल अब तक 11 फीसदी के आसपास का ही रिटर्न दिया है. बीते एक साल में यह शेयर 18 फीसदी के करीब बढ़ा है. जबकि इससे छोटी अवधि यानी 6 महीने में यह शेयर 22 फीसदी चढ़ा है. आज यह शेयर एनएसई पर 0.91 फीसदी की बढ़त के साथ 522.25 रुपये पर बंद हुआ है.

(Disclaimer: यहां बताए गया स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

Tags: Share market, Special Project



Source link

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *