सिर्फ 2 रुपये के UPI पेमेंट पर एयरपोर्ट लाउंज एक्सेसलाउंज एक्सेस के लिए कार्ड रखने की जरूरत नहींदिल्ली एयरपोर्ट पर खुल चुका है RuPay Lounge
नई दिल्ली. हवाई यात्रा के दौरान एयरपोर्ट पर वेट करना सबसे उबाऊ काम होता है. अगर आप फ्लाइट के समय से काफी पहले ही एयरपोर्ट पहुंच जाते हैं या कनेक्टिंग फ्लाइट्स के बीच काफी समय है तो एयरपोर्ट लाउंज में एंट्री बहुत काम आता है. अब तो एयरपोर्ट पर लाउंज एक्सेस काफी आसान हो गया है. अब आपको फिजिकल क्रेडिट या डेबिट कार्ड रखने की भी जरूरत नहीं है. आप अपने चुनिंदा रुपे क्रेडिट कार्ड (Rupay Credit Card) का इस्तेमाल कर सिर्फ 2 रुपये का यूपीआई (UPI) पेमेंट करने पर लाउंज एक्सेस (Airport Lounge Access) कर सकते हैं.
हाल ही में दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट टर्मिनल 3 पर गेट नंबर 41 के पास रुपे एक्सक्लूसिव लाउंज (RuPay Exclusive Lounge) खुला है. यहां फिलहाल आप चुनिंदा रुपे कार्ड के जरिए एंट्री कर सकते हैं. खास बात है कि अब आप क्यूआर कोड को स्कैन कर चुनिंदा रुपे कार्ड के जरिए 2 रुपये का यूपीआई पेमेंट कर भी लाउंज एक्सेस का फायदा उठा सकते हैं.
फिनटेक कंपनी कीवी (Kiwi) के को-फाउंडर मोहित बेदी ने यूपीआई के जरिए लाउंज एक्सेस करने का एक वीडियो लिंक्डइन पर शेयर किया है.
दिल्ली एयरपोर्ट पर खुले RuPay Exclusive Lounge की खासियतें-
– फिलहाल केवल RuPay क्रेडिट कार्ड स्वीकार किए जाते हैं.
– PS5 के साथ गेमिंग जोन
– खूबसूरत इंटीरियर
– एयरसाइड रनवे व्यू
– शानदार सीटिंग और मील
RuPay कार्ड नहीं है तो क्या करें
अगर आपके पास रुपे क्रेडिट कार्ड नहीं है तो फिलहाल आप रुपे एक्सक्लूसिव लाउंज का फायदा नहीं उठा सकते. हालांकि एयरपोर्ट पर मौजूद दूसरे लाउंज में आप चुनिंदा मास्टर कार्ड (Master Card) या वीजा कार्ड (Visa Card) के जरिए फ्री में लाउंज एक्सेस कर सकते हैं. आमतौर ट्रैवल क्रेडिट कार्ड और प्रीमियम क्रेडिट कार्डों पर इंटरनेशनल और डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर लाउंज एक्सेस की सुविधा मिल जाती है. कार्ड के जरिए एक्सेस से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किस एयरलाइन से उड़ान भरते हैं या आपके पास कौन सा टिकट है.
Tags: Credit card, IGI airport
FIRST PUBLISHED : September 25, 2024, 19:09 IST