Blog

रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर! इन रूटों पर चलेंगी 8 अनारक्षित स्पेशल ट्रेनें, जानिये किस-किस रूट पर कब से चलेंगी यह सभी?


नई दिल्ली. रेल से सफर करने वाले यात्रियों के लिए अब  एक अच्छी खबर आई है. कोरोना संक्रमण के बाद जहां रेलवे चरणबद्ध तरीके से आरक्षित और अनारक्षित स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रही है.

इस कड़ी में, उत्तर पश्चिम रेलवे ने रेल यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर छोटे-छोटे रूट पर 8 स्पेशल अनारक्षित मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन करने का फैसला किया है. यह सभी ट्रेनें अजमेर, जयपुर, रेवाड़ी, हिसार, भिवानी, भटिंडा, श्रीगंगानगर, मारवाड़ बीकानेर, अंबाला आदि के रूट पर संचालित होंगी. इन सभी ट्रेनों का संचालन 5 मार्च से शुरू होगा.

उत्तर पश्चिमी रेलवे प्रवक्ता के मुताबिक गाडी संख्या 09615, अजमेर-मारवाड़ जं. प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 05 मार्च से अग्रिम आदेशों तक अजमेर से 18.30 बजे रवाना होकर 21.55 बजे मारवाड जं. स्टेशन पर पहुंचगी. इसी प्रकार गाडी संख्या 09616, मारवाड़ जं.-अजमेर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 06 मार्च से अग्रिम आदेशों तक मारवाड जं. से 05.15 बजे रवाना होकर 09.05 बजे अजमेर पहुंचेगी.

गाडी संख्या 04835, हिसार-रेवाड़ी प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 06 मार्च से अग्रिम आदेशों तक हिसार से 06.20 बजे रवाना होकर 10.00 बजे रेवाड़ी स्टेशन पर पहुंचेगी. इसी प्रकार गाडी संख्या 04836, रेवाडी-हिसार प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 06 मार्च से अग्रिम आदेशों तक रेवाडी से 18.15 बजे रवाना होकर 22.15 बजे हिसार पहुंचेगी.

इसके अलावा गाडी संख्या 04833, जयपुर-हिसार प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 05 मार्च से अग्रिम आदेशों तक जयपुर से 18.40 बजे रवाना होकर अगले दिन 03.30 बजे हिसार स्टेशन पर पहुंचेगी. इसी प्रकार गाडी संख्या 04834, हिसार-जयपुर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 07 मार्च से अग्रिम आदेशों तक हिसार से 00.45 बजे रवाना होकर 09.20 बजे जयपुर पहुंचेगी.

वहीं, गाडी संख्या 04782, रेवाडी-बठिण्डा प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 05 मार्च से अग्रिम आदेशों तक रेवाडी से 09.15 बजे रवाना 16.45 बजे बठिण्डा स्टेशन पर पहुंचेगी. इसी प्रकार गाडी संख्या 04781, बठिण्डा-रेवाडी प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 05 मार्च से अग्रिम आदेशों तक बठिण्डा से 17.10 बजे रवाना होकर अगले दिन 01.05 बजे रेवाडी पहुंचेगी.

प्रवक्ता के मुताबिक गाडी संख्या 04789, रेवाडी-बीकानेर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 06 मार्च से अग्रिम आदेशों तक रेवाडी से 04.35 बजे रवाना होकर 13.20 बजे बीकानेर स्टेशन पर पहुंचेगी. इसी प्रकार गाडी संख्या 04790, बीकानेर-रेवाडी प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 06 मार्च से अग्रिम आदेशों तक बीकानेर से 14.10 बजे रवाना होकर 23.00 बजे रेवाडी पहुंचेगी.

वहीं, गाडी संख्या 04787, भिवानी-रेवाडी प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 05 मार्च से अग्रिम आदेशों तक भिवानी से 06.40 बजे रवाना होकर 08.45 बजे रेवाडी स्टेशन पर पहुंचेगी. इसी प्रकार गाडी संख्या 04788, रेवाडी-भिवानी प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा  08 मार्च से अग्रिम आदेशों तक रेवाडी से 21.45 बजे रवाना होकर 23.45 बजे भिवानी पहुंचेगी.

इसके अतिरिक्त गाडी संख्या 04729, रेवाडी-फजिल्का प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 07 मार्च से अग्रिम आदेशों तक रेवाडी से 04.40 बजे रवाना होकर 16.00 बजे फजिल्का स्टेशन पर पहुंचेेगी. इसी प्रकार गाडी संख्या 04730, फजिल्का-रेवाडी प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 08 मार्च से अग्रिम आदेशों तक फजिल्का से 08.45 बजे रवाना होकर 20.40 बजे रेवाडी पहुंचेेेगी.

रेलवे प्रवक्ता के मुताबिक गाडी संख्या 04735, श्रीगंगानगर-अम्बाला छावनी प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 05 मार्च से अग्रिम आदेशों तक श्रीगंगानगर से 11.10 बजे रवाना होकर 19.30 बजे अम्बाला छावनी स्टेशन पर पहुंचेगी.

इसी प्रकार गाडी संख्या 04736, अम्बाला छावनी-श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 06 मार्च से अग्रिम आदेशों तक अम्बाला छावनी से 06.35 बजे रवाना होकर 15.10 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी.

Tags: COVID 19, Indian Railways, Railway News, Special Train



Source link

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *