नई दिल्ली. लालच बुरी बला है, ये बात आपने कई बार सुनी होगी. लेकिन आज हम आपको इसका एक जीता-जागता उदाहरण दिखाने वाले हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक स्टॉक मार्केट इन्वेस्टर बता रहा है कि कैसे उसने अपने अच्छे-भले काम को लालच के चलते धूल में मिला दिया.
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर डॉ. मुकुल अग्रवाल के हैंडल से शेयर किया गया है. इस वीडियो में निवेशक एक सत्संग में खड़ा है. यह शख्स टीवी पर्सनेलिटी अनिरुद्धाचार्य के सामने अपनी कहानी बता रहा है. शख्स कहता है कि उसने केवल एक गलती के कारण अपना जमा-जमाया काम गंवा दिया. शख्स ने यह भी बताया कि उसे जेल जाना पड़ा है.
Zyada lalach buri bala hai, yeh sab kuch bigaad sakta hai. #stockmarket #trading pic.twitter.com/wAOD12L9zT
— Dr. Mukul Agrawal (@themukulagrawal) October 1, 2024