नई दिल्ली. शेयर मार्केट के दिग्गज विजय केडिया ने फ्यूचर एंड ऑप्शन (F&O) में निवेश करने को गाना गाकर हिदायत दी है. केडिया अक्सर मार्केट से जुड़े मुद्दों पर खुद लिखे हुए गाने गाते हैं. उन्होंने इस गाने के जरिए यह बताया कि एफएंडओ से लोग पैसा क्यों नहीं कमा रहे और पैसा कमाने के लिए उन्हें क्या करने की जरूरत है.
विजय केडिया का गाना आप नीचे दिए गए लिंक पर सुन सकते हैं. केडिया इस गाने में जो कहना चाह रहे हैं वह यह है कि एफएंडओ जल्द किसी को समझ नहीं आता है. इसमें 90 फीसदी लोग पैसा गंवा देते हैं. इस पर बहुत सोच-विचार करने के बाद ये समझ आता है. जो लोग इसमें पोजिशन लेकर बैठ जाते हैं वही पैसा कमा पाते हैं, लेकिन 90 परसेंट लोग ऐसा नहीं कर पाते हैं.
https://t.co/MQYbMBldmu pic.twitter.com/Csze2DsoSP
— Vijay Kedia (@VijayKedia1) September 27, 2024