Blog

शाओमी के इस फोन की कीमत में हुई भारी कटौती, इतना गिरा हुआ दाम देख कर फटाफट खत्म हो रहा है स्टॉक!


नया फोन खरीदना हो और बजट कम हो तो सबसे पहले शाओमी के फोन दिमाग में आते हैं. भारत में लोग शाओमी के फोन को काफी पसंद करते हैं, क्योंकि ये कम दाम में बेहतरीन फीचर्स प्रदान करते हैं. ऐसे में अगर आपका प्लान भी है तो आपके लिए अच्छी खबर है. ऐसा इसलिए क्योंकि शाओमी ने अपने खास फोन के दाम में कटौती कर दी है. यहां हम बात कर रहे हैं  Redmi Note 13 5G की जिसे कंपनी ने 18,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था. लेकिन अब शाओमी इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर इसे कम दाम पर उपलब्ध कराया जा रहा है. खास बात ये है कि फोन पर बैंक और एक्सचेंज छूट के अलावा, साइट कूपन ऑफर का फायदा भी पाया जा सकता है.

शाओमी रेडमी Note 13 5G को 16,999 रुपये (6GB + 128GB) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके 8GB + 256GB को 18,999 रुपये में और 12GB + 256GB वेरिएंट को 19,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- घर पर इन कामों में यूज किया जा सकता है AC से टपकने वाला पानी, फायदे जानकर तुरंत भर लेंगे बाल्टी

अगर आप फोन खरीदने के लिए ICICI बैंक, HDFC बैंक, SBI बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो इस फोन पर 1,500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा. इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर के बाद इस फोन पर 2,000 रुपये की अडिशनल छूट भी पाई जा सकती है.

शाओनी 5,999 रुपये की शॉपिंग करने पर कूपन ‘FREE400’ के तहत 400 रुपये की छूट भी मिल जाएगी. इन सभी ऑफर का फायदा उठाने के बाद रेडमी के इस फोन को 13,500 का डिस्काउंट मिल जाएगा.

ये भी पढ़ें- OYO रूम में कहीं लगा तो नहीं रखा कैमरा? बुकिंग की है तो कमरे में घुसते ही चेक कर लीजिए ये जगह

खास बात ये है कि इसके साथ बंडल ऑफरमें आपको रेडमी बड्स 5 को 2,599 रुपये में और रेडमी वॉच 3 एक्टिव को 2,299 रुपये में घर लाया जा सकता है.

कैसे हैं Redmi के इस फोन के फीचर्स…
शाओमी Redmi Note 13 5G में 6.67-इंच का FHD+ AMOLED 120Hz स्क्रीन के साथ आता है. ये 1,000nits की पीक ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन मिलती है. इसमें माली-G57 MC2 GPU के साथ 6nm मीडियाटेक डाइमेंशन 6080 चिपसेट, एंड्रॉयड 13 आउट ऑफ द बॉक्स MIUI 14 पर काम करता है.

कैमरे के तौर पर फोन में 108 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल रियर मिलता है, वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल फ्रंट शूटर मिलता है. पावर के लिए फोन में 5,000mAh की बैटरी दी जाती है, जो कि 33W चार्जिंग के साथ आती है.



Source link

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *