जय बालाजी इंडस्ट्रीज शेयर की कीमत एक साल पहले 53 रुपये थी.अब इस मल्टीबैगर स्टॉक की कीमत बढ़कर 1,085 रुपये हो चुकी है.साल 2024 में अब तक यह स्टॉक 42 फीसदी मजबूत हुआ है.
नई दिल्ली. शेयर बाजार (Stock Market) में कभी-कभी निवेशकों के हाथ ऐसा मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) लग जाता है, जो उनके लिए रुपये छापने की मशीन साबित होता है. ऐसे स्टॉक्स पैसे को पंख लगा देते हैं और देखते ही देखते निवेशक लखपति-करोड़पति बना जाता है. जय बालाजी इंडस्ट्रीज लिमिटेड का शेयर (Jai Balaji Industries Share) भी वारे-न्यारे करने वाले शेयरों की सूची में शामिल है. लॉन्ग टर्म और शार्ट टर्म, दोनों ही अवधियों में इस शेयर ने निवेशकों को खूब मुनाफा दिया है. एक साल में ही जय बालाजी इंडस्ट्रीज शेयर की कीमत में 1947 फीसदी का उछाल आया है. निवेशकों के लिए पारस पत्थर साबित हुआ है. पांच साल पहले इस शेयर में लगाए गए 50 हजार रुपये अब बढ़कर 18 लाख हो चुके हैं. पांच साल में इस शेयर से निवेशकों को 3600 फीसदी मुनाफा हो चुका है.
जय बालाजी इंडस्ट्रीज लिमिटेड की स्थापना साल 1999 में हुई थी. स्टील-स्पॉन्ज आयरन कारोबार में लगी कंपनी में मार्च 2024 तक के आंकड़ों के अनुसार, प्रमोटर की हिस्सेदारी 60.80 फीसदी, एफआईआई की 2.9 फीसदी और पब्लिक होल्डिंग 34.23 फीसदी थी. पिछले कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार को जय बालाजी इंडस्ट्रीज का शेयर एनएसई पर 1,085 रुपये पर बंद हुआ.
एक साल में 1947 फीसदी मुनाफा
जय बालाजी इंडस्ट्रीज शेयर की कीमत एक साल पहले 53 रुपये थी, जो अब बढ़कर 1,085 रुपये हो चुकी है. यानी एक साल में शेयर ने निवेशकों को 1947 फीसदी का मुनाफा दिया है. अगर किसी निवेशक ने एक साल इस मल्टीबैगर शेयर में एक लाख रुपये लगाए थे और अब तक अपने निवेश को बनाए रखा है तो अब उसके निवेश की वैल्यू बढ़कर 2,047,169 रुपये हो चुकी है.
एक महीने में जय बालाजी इंडस्ट्रीज के शेयर की कीमत में 16 फीसदी का उछाल आया है. छह महीने में इस मल्टीबैगर स्टॉक ने निवेशकों को 87 फीसदी मुनाफा दिया है. इसी तरह साल 2024 में अब तक यह स्टॉक 42 फीसदी मजबूत हुआ है. जय बालाजी इंडस्ट्रीज शेयर का 52-वीक हाई 1,314 रुपये तो 52-हफ्ते का निम्नतम स्तर 52.35 रुपये है.
शानदार रहे हैं तिमाही नतीजे
जय बालाजी इंडस्ट्रीज की चौथी तिमाही के नतीजे भी शानदार रहे हैं. कंपनी को 31 मार्च, 2024 को समाप्त हुए वित्त वर्ष में 879.57 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है. कंपनी के मुनाफे में एक साल पहले के वित्त वर्ष के मुकाबले लगभग 1,421 फीसदी का उछाल आया है. एक साल पहले की जनवरी-मार्च तिमाही में यह स्मॉल कैप कंपनी 13.08 करोड़ रुपये के घाटे में थी. अब इसे 272.98 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है. कंपनी का शुद्ध कर्ज वित्त वर्ष 2021 में 3,407.9 करोड़ रुपये था, जो कि अब तेजी से घटकर 566.5 करोड़ रुपये रह गया है. कंपनी की योजना अगले 15 महीनों में कर्ज से पूरी तरह मुक्ति पाने की है.
(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी शेयर के प्रदर्शन के आधार पर है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: Money Making Tips, Multibagger stock, Stock market, Stock tips
FIRST PUBLISHED : April 27, 2024, 11:50 IST