मनबा फाइनेंस आईपीओ 224 गुना सब्सक्राइब हुआ है. खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्सा 144 गुना भरा है. आईपीओ के लिए मूल्य बैंड ₹114 से ₹120 प्रति शेयर था.
नई दिल्ली. नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC), मनबा फाइनेंस लिमिटेड (Manba Finance IPO) के आईपीओ को निवेशकों का जोरदार रिस्पॉन्स मिला है और लोगों ने इस इश्यू में दबाकर पैसे लगाए हैं. 151 करोड़ रुपये का यह इश्यू 224 गुना सब्सक्राइब हुआ है. इस आईपीओ में 24,000 करोड़ रुपये लोगों ने लगाए हैं. मनबा फाइनेंस आईपीओ में सबसे ज्यादा पैसा हाई नेटवर्थ इनवेस्टर्स (HNI) ने लगाया है. एचएनआई के लिए रिजर्व हिस्सा 512 गुना भरा है. इसी तरह संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्सा 149 गुना सब्सक्राइब हुआ, जबकि खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्सा 144 गुना सब्सक्राइब हुआ. बुधवार को बंद हुए आईपीओ के लिए मूल्य बैंड ₹114 से ₹120 प्रति शेयर था. शेयर के बीएसई और एनएसई पर सोमवार, 30 सितंबर को सूचीबद्ध होने की उम्मीद है.
कोरोना महामारी के बाद से ही भारत में आईपीओ बाजार में खूब हलचल है. 2021 की दूसरी छमाही से IPO का जो चलन बढ़ा वो अब भी जारी है. उद्योग के आंकड़ों से पता चला है कि 2023 में 61 मुख्य बोर्ड IPO से कंपनियों ने ₹73,100 करोड़ जुटाए तो साल 2024 में अब कंपनियां अब तक आईपीओ से लगभग ₹84,900 करोड़ रुपये जुटा चुकी हैं. SME सेगमेंट में भी लोग खूब पैसे लगा रहे हैं. पिछले दिनों दो शोरूम और आठ कर्मचारियों वाली एक दोपहिया डीलरशिप के ₹12 करोड़ के एसएमई आईपीओ के लिए ₹4,800 करोड़ की बोलियां मिलीं थी.
23 को खुला था मनबा फाइनेंस आईपीओ
मनबा फाइनेंस आईपीओ 23 सितंबर को खुला था और 25 सितंबर को बंद हुआ. 30 सितंबर को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे. 150.84 करोड़ रुपये के मनबा फाइनेंस आईपीओ को ग्रे मार्केट में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. आज मनबा फाइनेंस आईपीओ के शेयर ग्रे मार्केट में 50 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं.
कंपनी प्रोफाइल
1998 में स्थापित मनबा फाइनेंस लिमिटेड एक नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) है. यह नए दोपहिया, तिपहिया, इलेक्ट्रिक दोपहिया, इलेक्ट्रिक तिपहिया, पुरानी कारें, स्मॉल बिजनेस लोन और पर्सनल लोन सॉल्यूशंस प्रदान करती है. 31 मार्च 2024 और 31 मार्च 2023 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के बीच मनबा फाइनेंस लिमिटेड के राजस्व में 44% की वृद्धि हुई पीएटी में 90% की वृद्धि हुई. वित्त वर्ष 24 में कंपनी का रेवेन्यू 191.63 करोड़ रुपये और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 31.42 करोड़ रुपये रहा था.
आईपीओ की बाढ, सेबी सचेत
धड़ाधड़ आ रहे आईपीओ में पैसा लगाने वाले निवेशकों को ठगी से बचाने को बाजार नियामक सेबी ने बाजार के खिलाड़ियों को किसी भी ऑफर में निवेश करने से पहले सावधानी बरतने की चेतावनी दी है. एनएसई ने हाल ही में अपने प्लेटफॉर्म पर एसएमई कंपनियों की लिस्टिंग को और अधिक सख्त बनाने के लिए नियमों में बदलाव किया है. बीएसई के अधिकारियों ने मंगलवार को लगभग 80 मर्चेंट बैंकरों से मुलाकात की ताकि एसएमई आईपीओ लिस्टिंग प्रक्रिया को और अधिक मजबूत और सुचारू बनाने के लिए सर्वोत्तम प्रथाओं पर चर्चा की जा सके.
Tags: Business news, IPO, Share market, Stock market
FIRST PUBLISHED : September 26, 2024, 09:23 IST