नई दिल्ली: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल शादी के करीब 3 महीने बाद ‘सीएनएन न्यूज18 टाउनहॉल’ इवेंट में पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपनी जिंदगी और लव अफेयर से जुड़े कई खुलासे किए थे. आज वे बॉलीवुड के पावर कपल हैं, मगर शादी से पहले वे अपने रिश्ते पर चुप्पी साधे हुए थे. ‘दबंग’ एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर जहीर इकबाल के साथ अपने वेकेशन का पुराना वीडियो शेयर किया है.
सोनाक्षी सिन्हा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे जहीर इकबाल के हाथों में हाथ डालकर समुद्र किनारे टहलती दिख रही हैं. कपल का यह एक थ्रोबैक वीडियो है, जिसमें सोनाक्षी सिन्हा नीले रंग की बिकनी टॉप में नजर आ रही हैं, जिसे उन्होंने हरे रंग की पैंट और श्रग के साथ कैरी किया है.