एक महीने में इस शेयर ने 23 फीसदी रिटर्न दिया है.तीन महीने में यह शेयर 33 फीसदी बढ़ा है.छह महीने में इसकी कीमत 142% उछली है.
नई दिल्ली. पिछले एक साल से भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स (BHEL Share) के शेयरों में तूफानी तेजी जारी है. आज शक्रवार 3 मई को बाजार खुलते ही इस मल्टीबैगर शेयर ने करीब 9 फीसदी की छलांग लगाई और 318.15 रुपये का नया 52-वीक हाई बना डाला. बीएचईएल के शेयर अगर आज भी बढ़त के साथ बंद होते हैं तो यह लगातार तीसरा ऐसा कारोबारी सत्र होगा जिसमें यह शेयर हरे निशान में बंद होगा. कंपनी द्वारा HIMA मिडिल ईस्ट FZE, दुबई के साथ रेलवे सिग्नलिंग व्यवसाय के लिए एक रणनीतिक साझेदारी समझौता करने की जानकारी देने के बाद 30 अप्रैल से ही इस शेयर में तेजी जारी है.
आज बीएचईएल का शेयर कल के बंद भाव 292.65 के मुकाबले तेजी के साथ 296.90 रुपये पर खुला. खुलने के बाद सुबह 10:15 बजे इस शेयर ने अपना 52-हफ्ते का नया उच्चतम स्तर छू लिया. समाचार लिखे जाने तक यह मल्टीबैगर शेयर बीएसई पर 6.48 फीसदी की तेजी के साथ 311.60 रुपये पर कारोबार कर रहा था. बीएचईएल भारतीय रेलवे को लोकोमोटिव, ईएमयू/एमईएमयू के लिए इलेक्ट्रिक्स, प्रोपल्शन सिस्टम, ट्रैक्शन मोटर्स, ट्रैक्शन अल्टरनेटर, ट्रैक्शन ट्रांसफार्मर आदि की आपूर्ति करता रहा है.
सालभर में 258 फीसदी तेजी
बीएचईएल के शेयर ने निवेशकों को सालभर में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. एक साल में इस शेयर की कीमत में 258 फीसदी का इजाफा हुआ है. एक महीने में इस शेयर ने 23 फीसदी रिटर्न दिया है. तीन महीने में यह शेयर 33 फीसदी बढ़ा है तो छह महीने में इस स्टॉक की कीमत में 142 फीसदी का उछाल आया है. साल 2024 में अब तक बीएचईएल शेयर 57 फीसदी उछल चुका है.
एक लाख के बन गए तीन लाख रुपये
अगर एक साल पहले जिस निवेशक ने बीएचईएल शेयर में एक लाख रुपये लगाए थे, आज उसके पैसे तीन गुना हो चुके हैं. एक साल पहले इस शेयर की कीमत 86.96 रुपये था, जो अब 311 रुपये हो चुका है. इस तरह एक साल पहले लगाए एक लाख अब बढ़कर 357,635 रुपये हो चुके हैं.
63 फीसदी है सरकारी हिस्सेदारी
बीएचईएल में भारत सरकार की हिस्सेदारी 63.2 हिस्सेदारी है. पब्लिक होल्डिंग 12.14 फीसदी है. म्यूचुअल फंडों की 5.07 फीसदी हिस्सेदारी है. बीएचईएल के राजस्व में वित्त वर्ष 2024 में इससे पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 10.61 फीसदी का उछाल आया और यह बढ़कर ₹23,853.57 करोड़ हो गया. कंपनी का वार्षिक शुद्ध लाभ 7.03% बढ़कर ₹477.39 करोड़ हो गया. यह सेक्टर के औसत औसत शुद्ध लाभ वृद्धि 6.32% से अधिक रहा. बीएचईएल का ऋण-इक्विटी अनुपात 0.2 है जो दर्शाता है कि इसकी परिसंपत्तियों का वित्तपोषण मुख्य रूप से इक्विटी के माध्यम से किया जाता है. बीएचईएल शेयर का प्राइस टू अर्निंग रेश्यो -909.33 है.
(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी शेयर के प्रदर्शन के आधार पर है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: Money Making Tips, Multibagger stock, Stock market, Stock tips
FIRST PUBLISHED : May 3, 2024, 14:17 IST