नई दिल्ली. फिनटेक फर्म फोनपे (PhonePe) ने अपने प्लेटफॉर्म पर एक नया प्रोडक्ट ‘डेली सेविंग्स’ (Daily Savings) पेश करने के लिए माइक्रो-सेविंग प्लेटफॉर्म जार (JAR) के साथ पार्टनरशिप की है. इससे यूजर्स डेली कॉन्ट्रिब्यूशन के जरिए 24 कैरेट डिजिटल गोल्ड में निवेश कर सकते हैं. इस नए प्रोडक्ट के तहत, यूजर्स रोजाना कम से कम 10 रुपये और अधिकतम 5,000 रुपये डिजिटल गोल्ड में निवेश कर सकेंगे.
कंपनी के मुताबिक, यह यूजर्स को लगातार सेविंग्स की आदत बनाने में सक्षम बनाएगा. कंपनी के बयान में कहा गया है कि ‘डेली सेविंग्स’ जार के इंटीग्रेटेड गोल्ड टेक सॉल्यूशन के द्वारा पावर्ड है. इसके जरिए 45 सेकंड से कम समय में डिजिटल गोल्ड निवेश कर सकते हैं.
डिजिटल गोल्ड को अपनाने में देखी जा रही है तेजी
इनऐप कैटेगरी की हेड (कंज्यूमर पेमेंट) निहारिका सैगल ने कहा, “हमने हाल के सालों में अपने प्लेटफॉर्म पर डिजिटल गोल्ड को अपनाने में उल्लेखनीय बढ़ोतरी देखी है. हम डेली सेविंग्स को पेश करते हुए रोमांचित हैं, जो 24 कैरेट डिजिटल गोल्ड के जरिए हर रोज छोटी-छोटी बचत की सुविधा के लिए डिजाइन किया गया प्रोडक्ट है. छोटी शुरुआत करके और लगातार बचत करके यूजर्स अपने फाइनेंशियल गोल को हासिल करने की दिशा में काम कर सकते हैं.”
क्या होता है डिजिटल गोल्ड
बता दें कि डिजिटल गोल्ड ऑनलाइन सोना खरीदने का एक तरीका है. इसमें गोल्ड फिजिकली ना होकर आपके डिजिटल वॉलेट में रखा होगा. आप इसकी खरीदी-बिक्री भी कर सकते हैं.
Tags: 24 carat gold, Gold
FIRST PUBLISHED : September 30, 2024, 21:56 IST