Blog

हाई पर हाई बना रहा था सेंसेक्स, मगर कुंभकरण की नींद सोये रहे टाटा के कई शेयर, खरीदने वाले परेशान!


हाइलाइट्स

टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) के शेयर ने निवेशकों को 14 फीसदी का नुकसान कराया है.टाटा केमिकल्‍स स्‍टॉक ने भी बाजार के बेंचमार्क के मुकाबले आधे से भी कम रिटर्न दिया है.टाटा कम्‍यूनिकेशन लिमिटेड ने एक साल में निवेशकों को मात्र 11 फीसदी रिटर्न दिया है.

नई दिल्‍ली. भारतीय शेयर बाजार का पिछले एक साल में शानदार प्रदर्शन‍ किया है. पिछले 12 महीनों में बीएसई सेंसेक्स ने 29% की वृद्धि दर्ज की है. बाजार में इस शानदार तेजी के बावजूद भी भारत के सबसे बड़े औद्योगिक समूहों में से एक, टाटा ग्रुप के कुछ चुनिंदा स्टॉक्स ने बाजार के बेंचमार्क के मुकाबले कमजोर प्रदर्शन किया है टाटा समूह की 26 सूचीबद्ध कंपनियां हैं.

वित्त वर्ष 2024 (FY24) में, इन 26 कंपनियों की कुल आय 11.25 लाख करोड़ रुपये रही, जबकि इनका कुल मुनाफा 87,454 करोड़ रुपये था. पिछले वर्ष की तुलना में टाटा कंपनियों की कुल आय में 12% की वृद्धि हुई, जो वित्त वर्ष 2023 (FY23) में 10.01 लाख करोड़ रुपये थी. इसी तरह वित्‍त वर्ष 2024 में टाटा समूह का कर पश्चात लाभ (PAT) में 29% की वृद्धि हुई. आज हम आपको टाटा समूह के अंडरपरफॉर्मर्स शेयरों के बारे में बताएंगे.

ये भी पढ़ें-  यहां बन रहा है दुनिया का सबसे ऊंचा रेसिडेंशियल टावर, रहने वालों को देगा रिजॉर्ट का अहसास

टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) (TTML)
पिछले एक साल में टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) के शेयर ने निवेशकों को 14 फीसदी का नुकसान कराया है. आज यानी मंगलवार को यह शेयर एनएसई पर 85 रुपये पर कारोबार कर रहा. वित्‍त वर्ष 24 में कंपनी की कुल आय 1,192 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वर्ष 1,106 करोड़ रुपये थी. हालांकि, कंपनी को भारी घाटा हुआ और उसका नुकसान 1,228.44 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो FY23 में 1,144.72 करोड़ रुपये था.

टाटा केमिकल्स
टाटा केमिकल्‍स स्‍टॉक ने भी बाजार के बेंचमार्क के मुकाबले आधे से भी कम रिटर्न दिया है. एक साल में टाटा केमिकल्‍स शेयर की कीमत में 10 फीसदी इजाफा हुआ है, वहीं बीएसई सेंसेक्‍स इस अवधि में 29 फीसदी बढ़ा है. आज यह टाटा शेयर 3.50 फीसदी की बढ़त के साथ 1129.25 रुपये पर कारोबार कर रहा है. FY24 में टाटा केमिकल्स की कुल बिक्री घटकर 16,451 करोड़ रुपये रह गई, जो FY23 में 17,683 करोड़ रुपये थी. PAT में भारी गिरावट आई और यह 2,452 करोड़ रुपये से घटकर 449 करोड़ रुपये रह गया.

टाटा एल्क्सी
IT सेक्टर में काम करने वाली इस कंपनी ने FY24 में कुल बिक्री 3,552 करोड़ रुपये दर्ज की, जो FY23 में 3,145 करोड़ रुपये थी. PAT में मामूली सुधार हुआ और यह 792 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो पिछले वर्ष 755 करोड़ रुपये था. टाटा एलक्‍सी ने भी बाजार बेंचमार्क से बेहद कम रिटर्न दिया है और एक साल में इस शेयर की कीमत में मात्र 7.81 फीसदी का इजाफा हुआ है.

टाटा कम्युनिकेशंस (TCL)
टाटा कम्‍यूनिकेशन लिमिटेड ने एक साल में निवेशकों को मात्र 11 फीसदी रिटर्न दिया है. आज यह शेयर एनएसई पर 2152.25 रुपये पर कारोबार कर रहा है. FY24 में TCL की कुल बिक्री 20,969 करोड़ रुपये रही, जो FY23 में 17,838 करोड़ रुपये थी. PAT घटकर 950 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले वर्ष 1,767 करोड़ रुपये था.

टाइटन कंपनी
बिग बुल राकेश झुनझुनवाला का फेवरेट स्‍टॉक टाइटन कंपनी भी कोई बड़ा धमाका पिछले एक साल में नहीं कर पाया है. एक साल में टाइटन कंपनी शेयर ने निवेशकों को 17 फीसदी रिटर्न दिया है, जो बीएसई सेंसेक्‍स के 29 फीसदी बढ़त के मुकाबले 12 फीसदी कम है. FY24 में टाइटन कंपनी की कुल बिक्री 51,084 करोड़ रुपये तक पहुंच गई, जो FY23 में 40,575 करोड़ रुपये थी. PAT भी बढ़कर 3,496 करोड़ रुपये हो गया. आज टाइटन कंपनी का शेयर करीब डेढ फीसदी की गिरावट के साथ 3767.45 रुपये पर कारोबार करा है.

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS)
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयर की कीमत एक साल में 21 फीसदी बढ़ी है. आज यह शेयर एनएसई पर 4266.40 रुपये पर कारोबार कर रहा है. TCS ने FY24 में 2,40,893 करोड़ रुपये की कुल बिक्री दर्ज की, जो FY23 में 2,25,458 करोड़ रुपये थी. PAT भी बढ़कर 46,099 करोड़ रुपये हो गया.

Tags: Business news, Ratan tata, Share market, Stock market



Source link

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *