वर्मी कंपोस्ट की मांग में लगातार हो रहा है इजाफा. शहर हो या गांव, हर जगह है इसकी डिमांड. इसीलिए यह बन गया है प्रोफिटेबल बिजनेस.
Business Idea : जैविक खेती का प्रचलन आजकल खूब चल पड़ा है. खेत से लेकर किचन गार्डन तक, हर किसी की कोशिश जहरमुक्त फल-सब्जी उगाने की है. लोगों में बढ़ती जागरूकता के कारण अब ऑर्गेनिक सब्जियों और अन्न की भी मांग तेजी से बढ़ रही है. इसी मांग ने वर्मी कंपोस्ट (Vermi-Compost), यानि केंचूआ खाद की डिमांग में भी इजाफा हो रहा है. इसी वजह से अब वर्मी कंपोस्ट खाद को बनाकर बेचना खूब मुनाफे वाला धंधा हो गया है. खास बात यह है कि इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों तरह से ही बेचा जा सकता है.
बहुत से लोग आज वर्मी कंपोस्ट का बिजनेस कर अच्छा पैसा कमा रहे हैं. वर्मी कंपोस्ट की यूनिट लगाने को न तो मशीन खरीदने पर खर्चा करना पड़ता और न ही कोई जटिल ट्रेनिंग लेनी पड़ती है. साथ ही एक अच्छी बात यह है कि इसमें हर रोज काम भी नहीं करना पड़ता है.
चाहिए खाली जगह
वर्मी कंपोस्ट यूनिट शुरू करने के लिए आपके पास खाली जगह होना जरूरी है. जिस जगह आप वर्मी कंपोस्ट यूनिट लगाना चाहते हैं, उस जगह पर बारिश या दूसरे किसी कारण से पानी नहीं भरना चाहिए. वर्मी कंपोस्ट यूनिट शुरू करने के लिए आपको पशुओं का गोबर, केंचूए, पॉलीथिन सीट और धान की पराली या ऐसा ही कोई और घासफूस की जरूरत होगी, जिससे गोबर को ढका जा सके. गोबर आपको आसानी से गौशाला या किसी पशु डेयरी से फ्री में मिल जाएगा. बस उसे आपको वहां से लाना ही है.
कैसे करें शुरू
जिस जगह आप वर्मी कंपोस्ट बनाना चाहते हैं उसे जगह को चारों तरफ से कवर जरूर करें ताकि जानवर वहां न आ सकें. बाजार से पॉलिथीन की लंबी सीट लाएं. इसे 2 मीटर चौड़ाई और आपकी जगह की लंबाई के हिसाब से काट लें. जमीन को समतल करके यह सीट उस पर बिछा दें. अब इस पर गोबर की एक परत लगा दें. इसके बाद इस पर केंचूए बिखेर कर फिर गोबर डाल दें. गोबर की ऊंचाई 1.5 फीट से ज्यादा न रखें.
यह सब करने के बाद धान की पराली या किसी अन्य घास से उसे अच्छी तरह ढक दें. गोबर में नमी की मात्रा लगातार बनाए रखें. इसके अलावा इस पर किसी भी तरह के कीटनाशक का छिड़काव न करें और सांप-चुहों को भी इस पर न आने दें. केंचूए लगभग दो महीने में गोबर को वर्मी कंपोस्ट में बदल देंगे. जब खाद तैयार हो जाए तो इस छान लें और इसमें से केंचूओं को अलग कर लें.
कितना होगा खर्च
वर्मी कंपोस्ट का बिजनेस आप 50 हजार रुपये लगाकर भी शुरू कर सकते हैं. इसमें सबसे ज्यादा खर्च केंचूओं पर होता है. केंचूए लगभग 1000 रुपये किलो मिलते हैं. लेकिन खास बात यह है कि केंचूए बहुत तेजी से बढ़ते हैं और यह लगभग तीन महीने में संख्या में दोगुने हो जाते हैं. इसलिए अगर आप एक बार केंचूए खरीद लेंगे और आगे आप अपना बिजनेस बढ़ाएंगे तो आपको केंचूए खरीदने की जरूरत नहीं होगी. केंचूओं के अलावा आपको गोबर, प्लास्टिक सीट और धान की पराली भी खरीदनी होगी. इन चीजों के ज्यादा महंगा नहीं होने के कारण इन पर आपको ज्यादा खर्च नहीं करना होगा.
खाद की कैसे करें बिक्री
कंपोस्ट खाद को आप किसानों, फल-सब्जियों की पौध तैयार करने वालों और किचन गार्डनिंग करने वालों को आसानी से बेच सकते हैं. बागों में भी अब कंपोस्ट खाद बहुत प्रयोग होने लगी है. इसके अलावा आप ऑनलाइन भी कंपोस्ट खाद बेच सकते हैं. अगर आप 20 बेड से अपने केंचुआ खाद का बिजनेस शुरू करते हैं तो आपको 2 साल के भीतर 8 लाख से 10 लाख टर्नओवर वाला बिजनेस बन जाएगा.
Tags: Business ideas, Earn money, Money Making Tips
FIRST PUBLISHED : April 11, 2024, 07:30 IST