Blog

हीरो से ज्यादा हैंडसम है ये खूंखार विलेन, देखते ही थर-थर कांपने लगती थीं हेमा मालिनी, राज कपूर से है कनेक्शन


नई दिल्ली. हिंदी सिनेमा के खूंखार विलेन प्रेम चोपड़ा ने हिंदी और पंजाबी फिल्मों में काम कर खूब नाम कमाया. इंडस्ट्री में भले ही वह हीरो बनने आए थे लेकिन पहचान उन्हें नेगेटिव किरदारों के जरिए ही मिली. हेमा मालिनी तो उनके सेट पर आने के बाद इतना डर जाती थीं कि अपने डायलॉग तक भूल जाती थीं.

एक्टिंग की दुनिया में जब भी किसी विलेन का जिक्र होता है तो दिग्गज अभिनेता प्रेम चोपड़ा का नाम जरूर शामिल किया जाता है. लेकिन बहुत कम लोग जानते होंगे कि वह कभी नेगेटिव किरदार नहीं निभाना चाहते थे. लेकिन खुद को इंडस्ट्री में बनाए रखने के लिए और वक्त की नजाकत को समझते हुए प्रेम चोपड़ा ने नेगेटिव रोल निभाना शुरू कर दिया था. बाद में इन नेगेटिव किरदारों की वजह से ही उन्हें इंडस्ट्री में अलग पहचान भी मिली.

ऐश्वर्या राय बच्चन का बना ऑनस्क्रीन हसबैंड, बिपाशा बसु संग भी किया काम, लुक देखकर यकीनन नहीं पहचान पाएंगे आप

बनना था हीरो बन गए विलेन
प्रेम चोपड़ा ने खुद अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि करियर की शुरुआत में तो वह हीरो ही बनना चाहते थे, यही सपना लेकर वह इंडस्ट्री में आए थे. बतौर हीरो उन्होंने कुछ पंजाबी फिल्मों में भी काम किया. उनकी ज्यादातर फिल्में फ्लॉप साबित हुई. फिर उनके साथ कई लोगों ने इंडस्ट्री में कदम रखा, वो इंडस्ट्री छोड़कर चले गए. लेकिन प्रेम चोपड़ा ने खुद को बनाए रखने के लिए हर तरह के रोल निभाए.

प्रेम चोपड़ा देख घबरा जाती थीं हेमा मालिनी
बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल यानी फेमस एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने प्रेम चोपड़ा के साथ कई फिल्मों में काम किया है. एक जमाने में हिंदी सिनेमा में उनका सिक्का चलता था. लेकिन एक फिल्म के दौरान जब भी प्रेम चोपड़ा साहब उनकी ओर देखते तो वह थर-थर कांपने लगती थीं. इस बात का खुलासा खुद हेमा मालिनी ने हाल ही में एक टीवी शो के दौरान किया था. इस दौरान उन्होंने फिल्म ‘राजा जानी’ का जिक्र भी किया, इस फिल्म में उन्होंने धर्मेंद्र को जलाने के लिए प्रेम चोपड़ा के साथ एक गाना भी किया था, उस वक्त भी वह बहुत डर रही थीं.

राज कपूर से खास कनेक्शन
प्रेम चोपड़ा की शादी एक्टर, डायरेक्टर राज कपूर की पत्नी कृष्णा की बहन उमा से हुई है. प्रेम और उमा की तीन बेटियां रकिता, पुनीता और प्रेरणा हैं. प्रेम की तीनों ही बेटियों ने एक्टिंग को करियर के लिए नहीं चुना. तीनों की शादी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों से हुई है. प्रेम चोपड़ा के सबसे छोटे दामाद बॉलीवुड एक्टर शरमन जोशी हैं. आज भी लोग प्रेम चोपड़ा के किरदार को नहीं भूल पाए हैं.

Tags: Bollywood news, Entertainment news., Hema malini



Source link

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *