Blog

1 साल तक रिचार्ज की छुट्टी, Jio ने दिया बड़ा तोहफा, एयरफाइबर लगवाने पर ₹3,599 वाला मोबाइल प्लान मिलेगा मुफ्त


नई दिल्ली. रिलायंस जियो (Reliance JIO) ने यूजर्स को बड़ा तोहफा दिया है. कंपनी ने अपने फ्रीडम ऑफर (Freedom Offer) को कुछ और दिनों के लिए बढ़ा दिया है. अगर आप नया रिलायंस जियो एयरफाइबर (Jio AirFiber) कनेक्शन लेने की योजना बना रहे हैं, तो आप एयरफाइबर प्रमोशनल ऑफर का फायदा उठा सकते हैं. कंपनी अब नए जियो एयरफाइबर कनेक्शन के साथ 3,599 रुपये का सालाना मोबाइल प्लान फ्री दे रही है.

बता दें कि रिलायंस जियो पिछले कुछ महीनों से फ्रीडम ऑफर चला रहा है, जिसमें वह 3 महीने के एयरफाइबर प्लान पर 30 फीसदी की छूट दे रहा है.

सिर्फ 50 रुपये में करें बुक
कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, रिलायंस जियो नया एयरफाइबर कनेक्शन बुक करने पर 3,599 रुपये का सालाना मोबाइल प्लान मुफ्त दे रहा है. एयरफाइबर कनेक्शन का फायदा उठाने के लिए यूजर्स को अपनी जानकारी दर्ज करनी होगी और 50 रुपये का रिफंडेबल बुकिंग फी देना होगा. बोनस के रूप में जियो बुकिंग फी की भरपाई के लिए 50 रुपये का एक फ्री डेटा पैक दिया जाता है. एयरफाइबर ऑफर में 30 फीसदी छूट के बाद 2,121 रुपये की कीमत वाला 3 महीने का प्लान भी शामिल है. ग्राहकों को 1,000 रुपये मूल्य का फ्री इंस्टॉलेशन भी मिलेगा.

क्या है 3599 रुपये प्लान
3599 रुपये के प्रीपेड प्लान में कंपनी 365 दिन दिन की वैलिडिटी दे रही है. इस प्लान में कंपनी हर दिन 2.5जीबी डेटा ऑफर कर रही है. इस प्लान में सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 फ्री एसएमएस भी मिल रहा है.

जियो एयरफाइबर में क्या है खास
बता दें कि जियो एयरफाइबर कंपनी के 5G नेटवर्क पर आधारित एक वायरलेस ब्रॉडबैंड कनेक्शन है. ब्रॉडबैंड सर्विस 1Gbps तक की स्पीड और 1TB डेटा प्रदान करती है. इस सर्विस में कंपनी 800 से ज्यादा टीवी चैनल का फ्री ऐक्सेस दे रही है. इसमें 13 से ज्यादा OTT ऐप का फ्री ऐक्सेस भी दिया जा रहा है. इस कनेक्शन के साथ एक डेडिकेटेड स्मार्ट सेट-टॉप बॉक्स भी दिया जाता है.

(डिस्क्लेमर – नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)

Tags: JIO Service, Reliance Jio



Source link

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *