Blog

17 साल के आईपीएल इतिहास में पहली बार… बैन वाले नियम से खलबली, इरफान पठान गदगद


नई दिल्ली. आईपीएल के आगामी सीजन में बीसीसीआई ने उन खिलाड़ियों को लेकर सख्त कदम उठाने का फैसला किया है जो खिलाड़ी नीलामी में रजिस्ट्रेशन कराते हैं और कॉन्ट्रेक्ट मिलने के बाद, सीजन की शुरुआत से पहले हट जाते हैं. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अब उन खिलाड़ियों को बैन करने का फैसला लिया है. अगर कोई खिलाड़ी ऐसा करता है तो उसे अगले 2 सीजन के लिए आईपीएल और नीलामी में भाग लेने पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा. पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान बीसीसीआई के इस फैसले से खुश हैं. पठान का कहना है कि पिछले दो वर्षों से वह इसके बारे में बात कर रहे थे. आखिरकार बीसीसीआई ने इसपर जो फैसला ले लिया है.

इरफान पठान (Irfan Pathan) ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘ मैं इसके बारे में पिछले दो साल बात कर रहा हूं. बीसीसीआई का यह फैसला देखकर अच्छा लगा. ऑक्शन में चुने जाने के बाद खुद को अनुपलब्ध बताने वाले खिलाड़ियों पर अब दो साल का प्रतिबंध लगेगा. कई मायनों में आईपीएल अब मजबूत हो रहा है.’ इस लिस्ट में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों की संख्या ज्यादा होती है जो ऑक्शन में खुद का नाम रजिस्ट्रेशन कराते हैं और जब उन्हें कोई टीम खरीद लेती है तब वह टूर्नामेंट शुरू होने से ऐन पहले खुद को अनुपलब्ध बताने की घोषणा करते हैं. नए नियम से उन खिलाड़ियों में खलबली मच गई है जो बहाना बनाकर टूर्नामेंट से दूर हो जाते थे.

‘छक्का मारा तो बैट से मारूंगा,’ जब सचिन ने बीच मैदान में खोया आपा, ताव में आया बल्लेबाज और फिर…

चोट की रिपोर्ट होम क्रिकेट बोर्ड देगा
आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने खिलाड़ियों के मेगा ऑक्शन से पहले बेंगलुरु में हुई वार्षिक आम बैठक में कहा, ‘एकमात्र अपवाद उस खिलाड़ी की चोट या फिर चिकित्सा स्थिति के लिए होगा, जिसकी पुष्टि खिलाड़ी के होम बोर्ड द्वारा की जाएगी.’ यानी खिलाड़ी अगर चोटिल होता है तो इसकी पुष्टि उसके बोर्ड को करनी होगी तभी ये मान्य होगा.

खिलाड़ियों को पहली बार मिलेगी मैच फीस
आईपीएल में अब खिलाड़ियों को मैच फीस भी मिलेगा. एक मैच के लिए उन्हें 7.5 लाख मिलेंगे. इसके अलावा जो फ्रेंचाइजी के साथ उनका कॉन्ट्रेक्ट हो वो अलग से मिलेगा. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा, ‘ आईपीएल में निरंतरता और बेहतरीन प्रदर्शन का जश्न मनाने के लिए एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए हम अपने क्रिकेटरों के लिए प्रति मैच 7.5 लाख रुपये की मैच फीस शुरू करने से रोमांचित हैं. एक सत्र में सभी लीग मैच खेलने वाले क्रिकेटर को उसकी अनुबंधित राशि के अलावा 1.05 करोड़ रुपये मिलेंगे.’

Tags: IPL, Irfan pathan



Source link

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *