iVOOMi ने किया रिपब्लिक डे सेल का ऐलान.ई-स्कूटर पर करें 20,000 रुपये तक की बचत.
नई दिल्ली. इलेक्ट्रिक स्कूटरों की प्रमुख निर्माता आईवूमी (iVOOMi) रिपब्लिक डे के अवसर पर अपने ई-स्कूटर्स के नए ग्राहकों के लिए जबर्दस्त डिस्काउंट ऑफर लाई है. कंपनी ने अपनी प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर कैश डिस्काउंट देने की घोषणा की है. रिपब्लिक डे सेल ऑफर में आईवूमी के इलेक्ट्रिक स्कूटरों फ्लैगशिप मॉडल्स पर 20,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है.
इस ऑफर के तहत कंपनी ने अपने दो प्रीमियम ई-स्कूटर्स JeetX और S1 2.0 को पेश किया है. इस ऑफर की शुरूआत 22 जनवरी से हो चुकी है और 31 जनवरी, 2024 तक ऑफर्स का लाभ उठाया जा सकेगा. आइए विस्तार से जानते हैं कंपनी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर कितना डिस्काउंट दे रही है.
iVOOMi JeetX पर डिस्काउंट
iVOOMi के JeetX फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है. डिस्काउंट के बाद यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 84,999 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध है. JeetX में स्टाइलिश डिजाइन और पॉवरफुल इलेक्ट्रिक मोटर मिलता है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 65 किमी/घंटा है. यह ई-स्कूटर 5 प्रीमियम मैट फिनिश रंगों में उपलब्ध है.
iVOOMi S1 2.0 पर डिस्काउंट
S1 2.0 इलेक्ट्रिक स्कूटर पर इस महीने 5,000 रुपये की बचत की जा सकती है. डिस्काउंट के बाद इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत घटकर 82,999 रुपये (एक्स-शोरूम) रह गई है. इस इलेक्ट्रिक में 110 किलोमीटर से ज्यादा की ड्राइव रेंज मिलती है, वहीं इसकी टॉप स्पीड 57 किमी/घंटा है. इसे आप 6 स्पोर्टी रंगों में खरीद सकते हैं. ध्यान रहे कि यह ऑफर 31 जनवरी, 2024 तक ही वैलिड है.
Tags: Auto News, Electric Scooter
FIRST PUBLISHED : January 23, 2024, 21:09 IST