नई दिल्ली. अदा शर्मा ने एक्टिंग की दुनिया में शुरुआत में काफी रिजेक्शन झेले. डेब्यू फिल्म से करियर की शुरुआत की तो वो डिजास्टर साबित हुई. लेकिन आज उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाती हैं. साल 2023 तो उनके लिए बेहद लकी साबित हुआ था. अब जल्द ही वह वकील की भूमिका में धमाल मचाने वाली है.
अदा शर्मा ने साल 2008 में अपने करियर की शुरुआत की थी. उनकी डेब्यू फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. इसके बाद उन्होंने कई छोटे-छोटे रोल निभाए. साल 2014 में आई फिल्म ‘हंसी तो फंसी’ और साल 2017 में फिल्म ‘कमांडो 2’ जैसी लोकप्रिय फिल्मों में काम किया., लेकिन ‘द केरल स्टोरी’ में एक रोल निभाकर वह रातोंरात स्टार बन गई थीं. लेकिन करियर के इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने पूरे 15 साल लगातार स्ट्रगल किया है.
साल 2023 में मिली थी बड़ी पहचान
साल 2023 में अदा शर्मा की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ रिलीज हुई थी. एक्ट्रेस की ये फिल्म रिलीज से पहले काफी विवादों में आ गई थी. सोशल मीडिया पर जहां कई लोगों ने फिल्म की आलोचना की, वहीं बहुत लोगों ने इसे सपोर्ट भी किया. कई विवादों का सामना करने के बाद जब आखिरकार थिएटर्स में ‘द केरल स्टोरी’ रिलीज हुई तो फिल्म ने धमाल मचा दिया था. छोटे से बजट में बनी इस फिल्म ने 300 करोड़ की कमाई की थी.
अब वकील बनकर जीतेंगी दिल
अदा शर्मा आगामी सीरीज ‘रीता सान्याल’ में एक वकील का किरदार निभाती नजर आएंगी और उन्होंने कहा कि उन्हें सिर्फ एक शो में 10 भूमिकाएं निभाने का मौका मिला है. अभिरूप घोष द्वारा निर्देशित यह सीरीज प्रशंसित लेखक अमित खान द्वारा रचित चरित्र पर बेस्ड है. अदा ने कहा, “मैं हमेशा से रीता सान्याल जैसा किरदार निभाना चाहती थी. मैं भाग्यशाली रही हूं कि मुझे टाइपकास्ट नहीं किया गया और मुझे कुछ सराहनीय, कुछ डरावने, कुछ प्यारे किरदार निभाने को मिले. लेकिन जिस पल मैंने रीता सान्याल की स्क्रिप्ट पढ़ी, मुझे लगा कि यह शो मेरे लिए ही है.’
बता दें कि अदा शर्मा अब अलग-अलग किरदार निभाने के लिए अलग-अलग प्रोजेक्ट करने लगी हैं. हालिया सीरीज में भी वह 10 लोगों का किरदार निभाती हुईं नजर आने वाली हैं. बताया जा रहा है कि इस शो में एक्शन, कॉमेडी, ड्रामा, रोमांच, अपराध सब कुछ शामिल हैं. अदा शर्मा की सीरीज “रीता सान्याल” 14 अक्टूबर से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी.
Tags: Adah Sharma, Bollywood actress, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : September 27, 2024, 14:47 IST