Blog

25 हजार के जमा पर 9.58 लाख का रिटर्न, जादू नहीं सिंपल कैलकुलेशन है ये, यहां पैसा नहीं टाइम का होता है निवेश! – sbi mutual fund gives over 20 percent return in long term without any risk


हाइलाइट्स

एक समय के बाद 40 गुना तक रिटर्न हासिल होता है. SBI की यह योजना बीते कुछ समय से काफी अच्‍छा प्रदर्शन कर रही है. योजना को SBI मैग्‍नम मिड कैप फंड योजना के नाम से जाना जाता है.

नई दिल्‍ली. निवेशक चाहे शेयर बाजार में पैसे लगाएं या फिर म्‍यूचुअल फंड और एफडी में निवेश करें, उनकी एक ही ख्‍वाहिश होती है बंपर रिटर्न. हालांकि, ऐसा होता बहुत कम बार है, लेकिन आज हम आपको ऐसे ही एक विकल्‍प के बारे में बताने वाले हैं, जिसके रिटर्न के चमत्‍कार देखकर आप चकित रह जाएंगे. इस विकल्‍प में आप सिर्फ 25 हजार रुपये का निवेश करते हैं और मेच्‍योरिटी पर आपको 9.58 लाख रुपये का रिटर्न मिलता है. चौंक गए न, लेकिन यह बिलकुल सच है.

दरअसल, हम बात कर रहे हैं एसबीआई म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम (SBI Mutual Fund Scheme) की, जिसमें 25 हजार के निवेश पर आपको 9.58 लाख रुपये मिलेंगे. एकबारगी तो यह आकपो चौंकाने वाली कोई पोंजी स्‍कीम नजर आती है, लेकिन ऐसा नहीं है. इस स्‍कीम में पैसे लगाने वाले को एक समय के बाद 40 गुना तक रिटर्न हासिल होता है. SBI की यह योजना बीते कुछ समय से काफी अच्‍छा प्रदर्शन कर रही है.

ये भी पढ़ें – IIT से पढ़कर निकला और बेचने लगा चिकन बिरयानी, अब 40 शहरों से आती है डिमांड, रेवेन्यू 300 करोड़ के पार

क्‍या है योजना का नाम
इस निवेश योजना को SBI मैग्‍नम मिड कैप फंड योजना के नाम से जाना जाता है. यह म्‍यूचुअल फंड कई मायनों में बहुत खास है. आप इसमें दो तरह से एसआईपी की शुरुआत कर सकते हैं. इसमें लम्‍पसम के रूप में यानी एकमुश्‍त पैसे लगाकर भी निवेश किया जा सकता है. अगर आप सिर्फ लम्‍पसम योजना के तहत पैसे लगाते हैं तो कितना रिटर्न मिलेगा.

कितना मिलता है ब्‍याज
इस म्‍यूचुअल फंड का लम्‍पसम योजना में रिटर्न देखें तो बीते एक साल में 35.4 फीसदी और 2 साल में 21.71 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसी तरह, 5 साल में इस फंड में 21.44 फीसदी का रिटर्न इस फंड ने दिया है. जबसे इसकी शुरुआत हुई है, अगर तब से अब तक का रिटर्न देखें तो हर साल औसतन 20 फीसदी से ज्‍यादा का ही रिटर्न मिला है. यह फंड हाउस अब तक 12,555 करोड़ रुपये का निवेश हासिल कर चुका है.

ये भी पढ़ें – कहां से चला, कहां पहुंच गया सोना, जिसने 10000 का भी खरीदा, अब बैठा रुपयों के ढेर पर, हो गए 84 लाख

कितना मिलेगा रिटर्न
अगर आप एसबीआई की इस योजना में लम्‍पसम के तहत 25 हजार रुपये का निवेश करते हैं. इस पर अभी तक के इतिहास के हिसाब से सालाना 20 फीसदी का रिटर्न मिलता है और आप 20 साल तक इसमें अपना निवेश बनाए रखते हैं तो मेच्‍योरिटी पर आपको 9.58 लाख रुपये का भुगतान मिलेगा. ऐसा नहीं है कि यह फंड कभी-कभी रिटर्न देता है, बल्कि जबसे यह लांच हुआ है अब तक 20 फीसदी सालाना औसतन रिटर्न रहा ही है.

Tags: Investment tips, Systematic Investment Plan (SIP), Sbi



Source link

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *