Blog

26 साल के क्रिकेटर पर आईसीसी ने लगाया बैन, खेल चुका है वनडे-टेस्ट और टी20 मैच


नई दिल्ली. आईसीसी ने श्रीलंका के युवा क्रिकेटर प्रवीण जयविक्रमा पर एक साल का बैन लगा दिया है. बाएं हाथ के स्पिनर प्रवीण जयविक्रमा पर आईसीसी एंटी करप्शन कोड (एसीयू) के उल्लंघन का आरोप है. 26 वर्षीय जयविक्रमा ने आरोप स्वीकार कर लिए हैं.

प्रवीण जयविक्रमा ने श्रीलंका के लिए 2021 में डेब्यू किया था. उन्होंने अपने प्रदर्शन से तीनों फॉर्मेट में जगह बनाई. हालांकि, यह खिलाड़ी टीम में अपनी जगह बनाए नहीं रख सका. जून 2022 में जयविक्रमा ने अपने देश के लिए आखिरी मैच खेला. इसके बाद वे टीम से बाहर हुए तो अब तक टीम में जगह नहीं बना पाए हैं.

प्रवीण जयविक्रमा ने श्रीलंका के लिए 5 टेस्ट, 5 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन पर आईसीसी एंटी करप्शन यूनिट की जांच में देरी करने या बाधा डालने का आरोप है. इसके अलावा दस्तावेज नष्ट करना या अन्य जानकारी छिपाना भी उन पर लगे आरोपों में शामिल हैं. आईसीसी ने इसे एंटी-करप्शन कोड के तहत अपराध माना और उन पर बैन लगा दिया.

FIRST PUBLISHED : October 2, 2024, 22:23 IST



Source link

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *