नई दिल्ली. टेस्ट टीम का दरवाजा खटखटा रहे अजिंक्य रहाणे और श्रेयस अय्यर ने ईरानी कप में दमदार खेल दिखाया. मुंबईया बैटर्स ने रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ तब शतकीय साझेदारी की जब टीम 37 रन पर 3 विकेट गंवाकर दबाव में थी. अजिंक्य रहाणे तो दिन भर आउट ही नहीं हुए. अय्यर जरूर 57 रन बनाकर विकेट दे बैठे. लेकिन उनकी जगह लेने वाले सरफराज खान ने कोई गलती नहीं की. सरफराज ने कप्तान अजिंक्य रहाणे का अच्छा साथा दिया और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.
4 रन बनाकर आउट हुए पृथ्वी शॉ
रणजी चैंपियन मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच मंगलवार को ईरानी कप के मुकाबले की शुरुआत हुई. पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई की शुरुआत खराब रही. पृथ्वी शॉ सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए. तीसरे नंबर पर आए हार्दिक तमूर तो खाता भी नहीं खोल सके. चौथे नंबर पर कप्तान अजिंक्य रहाणे ने मोर्चा संभाला तो दूसरे ओपनर आयुष (19) भी चलते बने.
रहाणे-अय्यर की 102 रन की साझेदारी
मुंबई ने तीसरा विकेट 37 के स्कोर पर गंवाया. इसके बाद क्रीज पर अजिंक्य रहाणे और श्रेयस अय्यर ने 102 रन की साझेदारी की. इस बेहतरीन साझेदारी को यश दयाल ने तोड़ा. उन्होंने श्रेयस अय्यर को ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों कैच कराया. श्रेयस अय्यर ने 84 गेंद में 57 रन बनाए.
सरफराज ने उठाया मौके का फायदा
श्रेयस अय्यर के आउट होने पर सरफराज क्रीज पर आए. उन्होंने भी बेहतरीन बैटिंग की और दिन का खेल रोके जाने तक कप्तान रहाणे के साथ 98 रन की साझेदारी कर ली. पहले दिन स्टंप्स के समय मुंबई का स्कोर 4 विकेट पर 237 रन था. रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए मुकेश कुमार ने 3 और यश दयाल ने एक विकेट लिया. प्रसिद्ध कृष्णा, मानव सुथार और सारांश जैन को एक भी विकेट नहीं मिला.
FIRST PUBLISHED : October 1, 2024, 19:31 IST