नई दिल्ली. वर्तमान में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर में शुमार रवींद्र जडेजा ने कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में इतिहास रच दिया है. जडेजा टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 300 विकेट और 3000 रन बनाने वाले एशियाई क्रिकेटर बन गए हैं. उन्होंने अपना 300वां शिकार बांग्लादेश के बल्लेबाज खालिद अहमद को अपनी ही गेंद पर कैच करके किया. जडेजा को टेस्ट में विकेटों की ट्रिपल सेंचुरी के लिए एक विकेट की जरूरत थी, जो उन्होंने चौथे दिन हासिल कर ली.
कानपुर टेस्ट मैच से पहले रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने 73 मैचों में 299 विकेट चटकाए थे. उन्होंने 13 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किया है जबकि दो बार मैच में 10 विकेट लेने की उपलब्धि भी हासिल की है. टेस्ट की एक पारी में 13 बार वह चार विकेट ले चुके हैं. 42 रन देकर 7 विकेट उनकी पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी रही है. जडेजा सबसे तेज ओवरऑल यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले इंग्लैंड के दिग्गज इयान बॉथम (Ian Botham) हैं जिन्होंने 72 टेस्ट मैचों में विकेटों का तिहरा शतक और 3000 रन पूरे किए थे.
बांग्लादेश 233 रन पर ढेर
बांग्लादेश ने कानपुर टेस्ट मैच की पहली पारी में 233 रन बनाए. मोमिनुल हक ने सर्वाधिक 107 रन की पारी खेली वहीं सादमैन इस्लाम 24 जबकि कप्तान नजमुल हुसैन शंटो 31 रन बनाकर आउट हुए. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट लिए वहीं सिराज, अश्विन और आकाश दीप के खाते में दो दो विकेट गए.
जडेजा का क्रिकेट करियर
जडेजा ने 73 टेस्ट मैचों में 3122 रन बना रहे हैं. वह कानपुर में अपना 74वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं. बाएं हाथ के बल्लेबाज जडेजा ने 4 शतक और 21 अर्धशतक लगाए हैं. उनका टेस्ट में बेस्ट स्कोर नाबाद 175 रन रहा है. 197 वनडे में जडेजा 220 विकेट ले चुके हैं जबकि बल्ले से 2756 रन बना चुके हैं. वनडे में जडेजा 13 हाफ सेंचुरी जड़ चुके हैं. 74 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उनके नाम 54 विकेट दर्ज हैं. टी20 विश्व कप ट्रॉफी जीतने के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कह चुके जडेजा ने टी20 में 515 रन बनाए हैं.
Tags: India vs Bangladesh, Ravindra jadeja
FIRST PUBLISHED : September 30, 2024, 13:31 IST