नई दिल्ली. क्रिकेट की दुनिया के महान बल्लेबाजों में शामिल सचिन तेंदुलकर के नाम कई कीर्तिमान हैं. वनडे क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले इस धुरंधर ने साल 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए डबल सेंचुरी लगाने का कमाल किया था. अगर किसी भी क्रिकेट फैन से पूछा जाए कि किसने वनडे में पहला दोहरा शतक बनाया तो ज्यादातर लोग सचिन का ही नाम लेते हैं. कमाल की बात यह है कि मास्टर ब्लास्टर से 13 साल पहले एक महिला क्रिकेटर ने यह कारनामा अंजाम दे दिया था.
साल 2010 में ग्वालियर में सचिन तेंदुलकर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऐतिहासिक वनडे दोहरा शतक जमाया था. ऐसा करने वाले मास्टर ब्लास्टर पहले पुरुष बल्लेबाज बने थे. हालांकि वो वनडे में डबल सेंचुरी लगाने वाले पहले क्रिकेटर नहीं थे क्योंकि उनसे पहले एक महिला ने इस कमाल को कर दिखाया था. ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने वाली बेलिंडा क्लार्क ने साल 1997 में यानी सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड से पहले ही इस उपलब्धि को हासिल कर लिया था.
229* off 155 balls
On this day in 1997, ICC Hall of Famer Belinda Clark became the first cricketer to register an ODI double hundred. pic.twitter.com/erp19GoSQ9
— ICC (@ICC) December 16, 2023