World’s First CNG Bike: दुनिया की पहली सीएनजी बाइक यानी बजाज फ्रीडम 125 (Bajaj Freedom 125) ने अपनी सफलता का झंडा गाड़ दिया है. कंपनी ने जानकारी दी है कि इस बाइक की दो महीने में 5,000 यूनिट्स बिक चुकी हैं. बजाज फ्रीडम ने बहुत कम समय में यह इतनी बड़ी सफलता हासिल की है. यह कंपनी के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. इससे कहा जा सकता है कि लोग पेट्रोल बाइक्स के होते हुए भी सीएनजी बाइक्स (CNG Bikes) को पसंद कर रहे हैं. बजाज Freedom 125 बाइक किफायती दाम में आती है और चलाने में कम खर्चीली है.
Bajaj Freedom 125 में दमदार 125cc का इंजन मिलता है, जो बेहतरीन पावर के साथ ही जबरदस्त माइलेज भी देता है. इसका डिजाइन बेहद आकर्षक है और इसे युवा वर्ग के साथ-साथ फैमिली और गिग सेक्टर को भी ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. इस बाइक में डिजिटल डिस्प्ले, LED लाइट्स और आरामदायक सीटिंग की सुविधाएं दी गई हैं, जो इसे लंबी दूरी के लिए भी एक बेहतरीन ऑप्शन बनाती हैं.
दो महीने में बिक गए 5,000 यूनिट
बजाज Freedom 125 की सफलता का प्रमुख कारण इसका किफायती दाम, बेहतरीन माइलेज और शानदार फीचर्स हैं. इसके अलावा, बजाज की भरोसेमंद तकनीक और सर्विस नेटवर्क भी ग्राहकों को आकर्षित कर रहे हैं. बजाज Freedom 125 ने कम समय में ही अपनी एक अलग पहचान बना ली है. दो महीने में 5000 यूनिट की बिक्री इस बात का संकेत है कि यह बाइक ग्राहकों के बीच काफी तेजी से लोकप्रिय हो रही है.
Bajaj Freedom 125: कितनी है माइलेज
Freedom 125 दुनिया की पहली डुअल फ्यूल टेक्नोलॉजी (पेट्रोल-सीएनजी) पर चलने वाली बाइक है. कंपनी ने इसमें 2 लीटर के पेट्रोल टैंक के साथ 2 किलोग्राम का सीएनजी टैंक लगाया है. ये बाइक में फुल टैंक सीएनजी में 217 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है. यानी एक किलो सीएनजी पर बाइक 108 किलोमीटर की माइलेज देती है. अगर आप इस बाइक में फुल टैंक पेट्रोल डलवाएंगे तो केवल पेट्रोल पर इसे 106 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. दोनों फ्यूल पर बाइक की फुल टैंक रेंज 330 किलोमीटर की है.
Bajaj Freedom 125: इंजन और पॉवर
कंपनी ने इसमें 125cc का डुअल फ्यूल पर चलने वाला इंजन लगाया है जो 9.5PS का पॉवर और 9.7 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. बाइक का कर्ब वजन 148 किलोग्राम है. इससे आपको बाइक में बेहतर हैंडलिंग और हाई स्पीड स्टेबिलिटी भी मिलेगी.
Bajaj Freedom 125: कितनी है कीमत?
बजाज Freedom 125 की शुरूआती कीमत 95,000 (एक्स-शोरूम) तय की गई है. कंपनी ने इसे तीन वैरिएंट – डिस्क एलईडी, ड्रम एलईडी और ड्रम में पेश किया है. इस बाइक के ड्रम वैरिएंट की कीमत 95,000 रुपये, ड्रम एलईडी की कीमत 1,05,000 रुपये और डिस्क एलईडी की कीमत 1,10,000 रुपये है. सभी कीमतें एक्स-शोरूम के अनुसार हैं.
Tags: Auto News, Bajaj Group
FIRST PUBLISHED : September 9, 2024, 07:20 IST