नई दिल्ली. कार चलाते समय अलर्ट रहना बेहद जरूरी तो है ही, लेकिन जब आप कार न चला रहे हों तब भी आपकी सतर्कता आपको बड़े नुकसान से बचा सकती है. कार के दरवाजे के हैंडल पर फंसा एक छोटा सा सिक्का बड़ा खेल कर सकता है. अगर ध्यान नहीं दिया तो आपका भारी नुकसान हो सकता है. आइए आपको बताते हैं हम किस खतरे की बात कर रहे हैं.
चोर कार पर हाथ साफ करने की नई-नई तकनीक इजात करते रहते हैं. कार के शीशे तोड़ना या लाॅक को नकली चाबी की मदद से खोल देना तो अब पुरानी बात हो गई. चोरों ने कार को उड़ाने की कुछ ऐसी तरकीब निकाली है जो काफी चौंकाने वाली है.
चोर नई तकनीक से उड़ा रहे कार
आजकल कारें सेंट्रल लाॅकिंग सिस्टम के साथ आती हैं. कार की चाबी में एक बटन दबाते ही कार के चारों दरवाजे अपने आप लाॅक हो जाते हैं. लेकिन यही सस्टम आपको परेशानी में भी डाल सकता है. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, दरवाजे के हैंडल में एक छोटा सिक्का फंसाकर कार की चोरी को अंजाम दिया जा रहा है.
दरअसल, कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जब आपकी कार खड़ी होती है तो उसके दरवाजे के हैंडल पर एक सिक्का फंसाकर उसे लाॅक होने से रोका जा सकता है. जब आप कार का सेंट्रल लाॅकिंग ऑन करेंगे तो सभी दरवाजे बंज हो जाएंगे, लेकिन वह दरवाजा बंद नहीं होगा जिसमें सिक्का फंसाया गया था. ऐसे में जब आप अपनी कार को छोड़कर जाएंगे तो घात लगाकर बैठे चोर कार का दरवाजा खोलकर अंदर दाखिल हो सकते हैं.
सिक्का दिखे तो तुरंत फेंक दें
बता दे की अगर हैंडल थोड़ा भी उठा रह जाए तो कार का दरवाजा बंद नहीं होगा. ऐसे में आपको अपनी कार के दरवाजे के हैंडल में ऐसा ही सिक्का फंसा दिखे तो बिना देर किए तुरंत निकाल कर फेंक दें. यह चोर द्वारा आपकी कार को चोरी करने के लिए लगाया गया सिक्का हो सकता है.
Tags: Auto News, Car Bike News
FIRST PUBLISHED : July 23, 2024, 06:01 IST