नई दिल्ली. आपने अभी तक मॉड्यूलर किचन सुना होगा और देखा होगा लेकिन अगर आपसे कहा जाए कि देश में पहला मॉड्यूलर रेलवे स्टेशन बन रहा है तो आपका चौंकना लाजिमी है. यह जानकर और हैरानी होगी कि इसे बनाने की योजना नहीं बनाई गयी है बल्कि इसका 72 फीसदी काम भी हो चुका है और बचा हुआ काम जल्द पूरा किया जा रहा है, रेल मंत्रालय के अनुसार जल्द ही यहां से ट्रेनें चलनी शुरू हो जाएंगी.
रेलवे देश में 1334 स्टेशनों का रिडेवलपमेंट करा है. इन्हीं में से एक चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन है. जो पहला माड्यूलर रेलवे स्टेशन होगा. इसका स्ट्रक्चर फैक्ट्रियों में तैयार किया जा रहा है और स्टेशन पर लाकर एसेंबल किया जा रहा है. इस स्टेशन का काफी काम हो चुका है.
कम समय में बनेंगे स्टेशन
रेलवे के अनुसार इस स्टेशन को प्रयोग के तौर पर बनाया जा रहा है. इस तरह स्टेशनों के निर्माण से समय की बचत होगी. सामन्य तौर पर स्टेशनों में पूरी तरह से रिडेवलपमेंट में 36 माह का समय लगता है, लेकिन माड्यूलर स्टेशन आधे समय में यानी 16 से 18 माह में किया जा सकता है.
कई और स्टेशनों में इस्तेमाल होगी यह तकनीक
इस स्टेशन को प्रयोग के तौर पर नई तकनीक से रिडेवलपकिया जा रहा है. अगर यह प्रयोग सफल रहा है, देश में अन्य ऐसे स्टेशनों का निर्माण इसी तकनीक से किया जाएगा, जो घनी आबादी में है और ज्यादा ट्रेनों का संचालन हो रहा है. इस तकनीक का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि ट्रेनों के ऑपरेशंस को कम प्रभावित किए स्टेशन का रिडेवलप किया जा सकता है. इस स्टेशन से सीख लेते हुए भविष्य में बनने वाले इस तरह के स्टेशनों तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा.
मार्च 2025 में शुरू करने की है तैयारी
रेल मंत्रालय के अनुसार इसकी मुख्य इमारत काफी काम हो चुका है. इसके साथ ही, प्लेटफार्म में पर काम भी शुरू हो चुका है. इमारत तैयार होने के बाद इसे चालू कर दिया जाएगा. संभावना है कि मार्च 2025 तक देश का पहला मॉड्यूलर स्टेशन बनकर तैयार हो जाएगा और इससे ट्रेनों का ऑपरेशंस शुरू कर दिया जाएगा.
Tags: Chandigarh news, Indian railway, Indian Railway news
FIRST PUBLISHED : September 30, 2024, 11:58 IST