औरंगाबाद:- औरंगाबाद कभी नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में से एक था, लेकिन आज यहां के बच्चे अपनी प्रतिभाओं से जिले का नाम रोशन कर रहे हैं, चाहें वो शिक्षा में टॉपर बनने की बात हो या फिर खेल में ही हो. औरंगाबाद की दीपा कुमारी क्रिकेट क्षेत्र से पहली महिला क्रिकेटर बनी हैं, जिनका चयन बिहार वूमेन अंडर-19 T20 क्रिकेट टीम में हुआ है. दीपा कुमारी की कहानी भी किसी प्रेरणा से कम नहीं है. औरंगाबाद जिले के कामा बिगहा निवासी दीपा के पिता सत्येंद्र यादव शहर में मेडीकल शॉप चलाते हैं और मां पूनम देवी गृहणी हैं. दीपा के पिता बताते हैं कि दीपा को बचपन से क्रिकेट का शौक था. काफी जिद्द करने के बाद दीपा को औरंगाबाद क्रिकेट एकेडमी में साल 2020 में एडमिशन करा दिया, तब दीपा सिर्फ 10 साल की थी. वहीं से उसने क्रिकेट की शुरुआत की और आज खुशी है कि उसका चयन बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा बिहारवूमेन अंदर-19 T20 क्रिकेट टीम में हुआ है.
दीपा लड़को के साथ खेलती थी क्रिकेट
जिला क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष और दीपा कुमारी के कोच आशुतोष कुमार उर्फ प्रकाश मिश्रा ने लोकल 18 को बताया कि दीपा साल 2020 के फरवरी माह में क्रिकेट सीखने एकेडमी में आई थी. उस समय वह मात्र दस साल की थी. उसके अंदर खेल के प्रति जुनून था, लेकिन मेरे एकेडमी में उस समय व्यवस्था की कमी थी. दीपा पहली लड़की है, जिसका मैंने एडमिशन लिया था. उसके दृढ़ इच्छाशक्ति को देखते हुए उसे लड़कों के साथ ट्रेनिंग देना शुरू कर दिया. दीपा ने कभी इस बात की शिकायत नहीं की.
ये भी पढ़ें:- सांप की दवा की तरह ही असर करती है यह कीटनाशक, अगर बिना बीमारी खेतों में डाल दिया तो हो सकता है नुकसान
रणजी, आईपीएल तक पहुंचे खिलाड़ी
महज चार साल की कड़ी मेहनत के बदौलत आज उसका चयन अंडर 19 महीला क्रिकेट टीम में हुआ. दीपा को देखते हुए अब कई लड़कियां मेरे एकेडमी में एडमिशन लेकर ट्रेनिंग ले रही हैं. कोच आशुतोष Local 18 को आगे बताते हैं कि औरंगाबाद क्रिकेट एकेडमी से इससे पहले भी औरंगाबाद के कई बच्चे रणजी ट्रॉफी, अंडर 19 में खेल चुके हैं. बिहार के रणजी प्लेयर और आईपीएल ऑक्शन में पहुंचे बिपिन सौरभ भी औरंगाबाद के हैं. वहीं अंडर 19 में आयुष राज, प्रभात सिंह, करण राज, नीतीश सिद्धेश्वर सहित कई अन्य खिलाड़ी हैं.
Tags: Bihar News, Local18, Success Story
FIRST PUBLISHED : September 27, 2024, 08:25 IST