Blog

Gold Silver Price in Varanasi: शादी सीजन से पहले सोने और चांदी की कीमतों ने भरी उड़ान, चेक करिए लेटेस्ट कीमत


वाराणसी: सितंबर माह में सोना हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहा है. यूपी के वाराणसी में गुरुवार को सोना 660 रुपए प्रति 10 ग्राम तक महंगा हुआ. वहीं, बात चांदी की करें तो उसकी कीमत में भी गुरुवार को आसमानी तेजी देखने को मिली.चांदी 2000 रुपए प्रति किलो तक महंगी हुई. बता दें सोने चांदी की कीमतें हर दिन टैक्स और उत्पाद शुल्क के कारण घटती बढ़ती रहती हैं.

सोने की कीमत में आया उछाल
वहीं, गुरुवार को सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 660 रुपए के उछाल के बाद 77 हजार पार पहुंच गया. बाजार में सोने की कीमत 77,170 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई. इसके पहले 25 सितंबर को इसका भाव 76,510 रुपए प्रति 10 ग्राम थी. वहीं, बात 22 कैरेट सोने की करें तो गुरुवार को उसकी कीमत 600 रुपए उछाल के बाद 70,750 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई. इसके पहले 25 सितंबर को इसका भाव 70,150 रुपए प्रति 10 ग्राम थी.

490 रुपए का आया उछाल
इन सब का अलावा बात 18 कैरेट सोने की करें तो गुरुवार को बाजार में उसकी कीमत 490 रुपए से बढ़कर 57,890 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई. वहीं, 25 सितंबर को इसका भाव 57,400 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. बता दें कि सोने की खरीदारी से पहले उसकी शुद्धता जरूर जांचनी चाहिए. इसके अलावा हॉलमार्क भी देखना चाहिए.

चांदी में बड़ा उछाल
सोने के अलावा बात चांदी के कीमत की करें तो दो दिन स्थिर रहने के बाद चांदी में भी उछाल आया है. गुरुवार को बाजार में उसकी कीमत 2000 रुपए प्रति किलो से बढ़कर 95,000 रुपए प्रति किलो हो गई.  इसके पहले 25 सितंबर को इसकी कीमत 93,000 रुपये थी.

रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा सोना
वाराणसी के सर्राफा कारोबारी रूपेंद्र सिंह जुनेजा ने बताया कि सितंबर महीने के चौथे सप्ताह में सोना चांदी अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. लगातार चार दिनों में सोना 1870 रुपए प्रति 10 ग्राम तक महंगा हुआ है.

Tags: 22 carat gold, 24 carat gold, Gold Price Today, Local18, Silver price, Silver Price Today, UP news, Varanasi news



Source link

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *