Blog

Hero glamour sales declines by 44 percent in november bajaj pulsar becomes third top selling bike following shine 125


हाइलाइट्स

धड़ाम हुई हीरो ग्लैमर की सेल्स.स्प्लेंडर बनी बेस्ट सेलिंग बाइक.बजाज पल्सर बनी तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक.

नई दिल्ली. एक समय था जब 125cc बाइक सेगमेंट में हीरो ग्लैमर (Hero Glamour) का दबदबा था. लेकिन मार्केट में अन्य बाइक्स से मिलने वाली कम्पटीशन के चलते ग्लैमर पिछड़ती चली गई. नवंबर 2023 की बाइक बिक्री के आंकड़े जारी हो चुके हैं, जिसमें हीरो ग्लैमर की बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की गई है. हीरो ग्लैमर की बिक्री में मासिक आधार पर 44.16% की बड़ी गिरावट आई है.

नवंबर 2023 में हीरो ग्लैमर की बिक्री कुल 20,926 यूनिट्स की थी, जबकि अक्टूबर महीने में इसकी बिक्री 37,476 यूनिट्स थी. अक्टूबर से तुलना करें तो ग्लैमर की बिक्री 16,550 यूनिट्स कम रही. नवंबर 2023 में बाइक्स के कुछ टॉप मॉडलों की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है. आइये जानते हैं पिछले महीने कौन सी बाइक्स ने अपना लोहा साबित किया.

ये बाइक रही नंबर-1
बिक्री के मामले में एक बार फिर हीरो स्प्लेंडर नंबर-1 रही. पिछले महीने इस बाइक की कुल 2,50,786 यूनिट्स की बिक्री हुई. हालांकि, मासिक आधार पर स्प्लेंडर की बिक्री में 19.37% की कमी आई है. अक्टूबर में हीरो स्प्लेंडर की 3,11,031 यूनिट्स बिकीं थी. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर होंडा शाइन रही जिसकी कुल 1,55,943 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की गई. अक्टूबर में शाइन की 1,63,587 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. शाइन की बिक्री में 4.67% की मासिक गिरावट आई है.

best selling bike in october 2023, october 2023 best selling bike, best selling bike in india, most selling bike of india, most purchased bike in india, most popular bikes in india, most loved bikes in india, best mileage bike, best selling 150cc bike, best selling 100cc bike, nest selling 125cc bike

बिक्री में बजाज पल्सर तीसरे नंबर पर रही.

इस बाइक ने भी दिखाया दम
पिछले महीने बजाज पल्सर (Bajaj Pulsar) सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स की लिस्ट में तीसरे नंबर पर रही. नवंबर 2023 में इसकी 1,30,430 यूनिट्स बिक गईं. हालांकि, पल्सर की भी बिक्री में मासिक आधार पर 19.29% की गिरावट दर्ज की गई. पल्सर की अक्टूबर में 1,61,572 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. हीरो की एचएफ डीलक्स लिस्ट में चौथे नंबर पर रही. इस बाइक की बिक्री नवंबर के दौरान 1,16,421 यूनिट्स की रही, जबकि अक्टूबर महीने में यह आंकड़ा 1,17,719 यूनिट्स की बिक्री का था.

Tags: Auto sales, Bike news, Hero motocorp



Source link

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *