Blog

Honda ला रही है Electric Bike, ऐसी टेक्नोलॉजी की कभी खत्म नहीं होगी रेंज!, जान लीजिए कब होगी लॉन्च – New Bike Launch in india honda electric bike in 2024 know range features and technology


हाइलाइट्स

इंडिया में लॉन्च होने वाली बाइक 125 सीसी पेट्रोल मोटरसाइकिलों से मुकाबला करेगी. कंपनी की दो मोटरसाइकिल लॉन्च करने की योजना है. होंडा 2030 तक 30 नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल ग्लोबली लॉन्च करेगी.

नई दिल्ली. तेजी से बदलती ऑटोमोबाइल की दुनिया में अब लोग इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तरफ रुख करने लगे हैं. फिर टू व्हीलर हो या कार इलेक्ट्रिक गाड़ियों की सेल में तेजी से इजाफा हुआ है. इं‌डिया भी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का बड़ा बाजार बन कर सामने आ रहा है. इसको देखते हुए कंपनियों ने भी अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लेकर देश में बड़ा दांव खेलना शुरू कर दिया है. टू व्हीलर बाजार में अब इलेक्ट्रिक व्हीकल के कई विकल्‍प मौजूद हैं. कई स्कूटर और बाइक्स अब इलेक्ट्रिक अवतार में आपको नजर आ जाएंगे. इसी को देखते हुए लंबे समय से होंडा एक्टिवा के इलेक्ट्रिक वेरिएंट की मांग की जा रही थी. कुछ समय पहले इसको लॉन्च करने की भी बातें सामने आई ‌थीं. लेकिन अब कंपनी पहले इलेक्ट्रिक बाइक को लेकर प्लान कर रही है. खबर है कि होंडा आने वाले समय में इलेक्ट्रिक बाइक इंडियन ऑटोमोबाइल बाजार में लॉन्च करने जा रही है.

जानकारी के अनुसार होंडा 2024 में ही अपनी एक बाइक को भारतीय बाजार में उतार देगी. इसके बाद इसे जापान और यूरोप में भी लॉन्च किया जाएगा. इस मोटरसाइकिल में कई तरह की खासियत भी होंगी जो इसे पूरी तरह से अलग बनाएंगी. आइये आपको बताते हैं ये कैसे दूसरी गाड़ियों को टक्कर देगी.

ये भी पढ़ेंः न पॉल्यूशन का प्रकोप, न बस या Metro के धक्के, सब से बचाएगी ये कार, पेट्रोल खर्च 3000 महीना, किस्त भी बस 7 हजार

शानदार टेक्नोलॉजी
होंडा ने बाइक में बेहतरीन टेक्नोलॉजी दी है और ये बाइक स्वैपेबल बैट्री के साथ दी जाएगी. जिसके चलते इसके साथ आपको रेंज की समस्या नहीं होगी. इस बात की जानकारी होंडा मोटरसाइकिल और पावर प्रोडक्ट्स इलेक्ट्रिफिकेशन बिजनरेस डवलपमेंट यूनिट के एग्जीक्यूटिव ऑफिसर डाइकी मिहारा ने कहा कि 2024 में कंपनी इंडिया में स्वैपेबल बैटरी वाली एक मोटरसाइकिल लॉन्च करेगी और इसके बाद इसको जापान और यूरोप में भी पेश किया जाएगा.

गौरतलब है‌ कि होंडा 2030 तक 30 नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलें ग्लोबली लॉन्च करने जा रही है. इन बाइक्स में एडवांस कनेक्टिविटी के साथ ही ओटीए अपडेट और डाटा कले‌क्‍शन सिस्टम जैसी टेक्नोलॉजी दी जाएंगी. बाइक्स की रेंज को भी काफी बेहतर बनाया जाएगा. बताया जा रहा है कि कंपनी स्वैपेबल बैटरी टेक्नोलॉजी के साथ ही इसका इंफ्रास्ट्रक्चर भी देश में डवलप करेगी.

वहीं कंपनी आने वाले समय में एलएफपी बैटरी सेल का यूज मोटरसाइकिलों में करेगी. इससे न केवल ये सुरक्षित होंगी बल्कि इनकी रेंज भी काफी ज्यादा हो जाएगी. हालांकि वर्तमान में आने वाली गाड़ियों में लिथियम आयन बैटरी का ही यूज किया जाएगा लेकिन जल्द ही कंपनी इसको बदल देगी.

Tags: Auto News, Car Bike News



Source link

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *