Blog

How To Save Fuel : गाड़ी दे रही है कम माइलेज, क्‍या आपने चेक किए फ्यूल इंजेक्‍टर्स, एयर फिल्‍टर और बेयरिंग?


हाइलाइट्स

गाड़ी के बढिया माइलेज देने में सही ड्राइविंग का बहुत बड़ा हाथ होता है. अगर कार का रखरखाव सही नहीं है तो भी ईंधन की खपत ज्‍यादा करती है. टायरों में हवा का दबाव सही न होने या बेयरिंग खराब होने से भी माइलेज गिर जाती है.

नई दिल्‍ली. हर कार मालिक चाहता है कि उसकी गाड़ी शानदार माइलेज दे और उसे अपनी जेब से कम से कम पैसे ईंधन पर खर्चने पड़े. कई बार ऐसा होता है कि बढिया माइलेज दे रही गाड़ी धीरे-धीरे ज्‍यादा तेल खाने लगती है. खराब ड्राइविंग या सही रखरखाव की वजह से भी कार ईंधन ज्‍यादा फूंक सकती है. या फिर हो सकता है कि आप जिस पेट्रोल पंप से तेल डलवा रहे हो, वहां पेट्रोल-डीजल में मिलावट हो रही हो. किसी भी गाड़ी के बढिया माइलेज देने में सही ड्राइविंग, फ्यूल इंजेक्‍टर्स, एयर फिल्‍टर्स, टायरों में हवा का सही दबाव और पहियों में लगे बेयरिंग तक का बड़ा अहम रोल होता है.

इनमें से एक या फिर एक से अधिक में कोई कमी-पेशी है तो फिर समझो की माइलेज की लंका लग गई. गाड़ी की स्‍पीड, गियर और ब्रेक लगाने के ढ़ंग के साथ ही उसके रखरखाव का भी गाड़ी की माइलेज पर बहुत असर होता है. अगर आप गाड़ी की सर्विसिंग आदि तो समय पर कराते हैं परंतु खराब ड्राइविंग करते हैं भी कार सही माइलेज नहीं देगी. वहीं, ड्राइविंग सही हो और रखरखाव में लापरवाही तो भी गाड़ी ज्‍यादा ईंधन की खपत करेगी.

ये भी पढ़ें- बारिश में Car के अंदर AC चलाएं या Heater? विंडस्क्रीन पर आती है धुंध की प्राॅबलम तो अपनाएं ये ट्रिक

ईंधन भरोसेमंद पेट्रोल पंप से ही डलवाएं
गाड़ी में तेल हमेशा भरोसेमंद पेट्रोल पंप से डलवाएं. अगर ईंधन में मिलावट होगी तो आपकी गाड़ी तेल ज्‍यादा खाएगी. साथ ही गाड़ी के इंजन पर भी इसका नकारात्‍मक असर होगा. इसलिए अगर अचानक आपकी गाड़ी का माइलेज गिर जाए तो सबसे पहले तो दूसरी जगह से तेल डलवाकर जरूर देखें.

इंजेक्‍टर्स का रखें खास ख्‍याल
कार के इंजन को इंजेक्टर्स ईंधन डिलीवर करते हैं. अगर इंजेक्‍टर्स में कोई भी दिक्‍कत आएगी तो इससे भी तेल की खपत ज्‍यादा होगी. इसलिए फ्यूल इंजेक्‍टर्स की सर्विस समय पर करवानी चाहिए और बार-बार यह चेक करते रहना चाहिए की क्‍या वे सही से काम कर रहे हैं. आमतौर पर मैकेनिक आम सर्विस करते वक्‍त इंजेक्‍टर्स पर ध्‍यान नहीं देते हैं. अगर गाड़ी कम माइलेज दे रही है तो आप उससे इंजेक्‍टर्स चेक करने को कहें.

एयर फिल्‍टर की सफाई
अगर गाड़ी का एयर फिल्‍टर जाम होगा तो भी आपकी कार कम माइलेज देगी. एयर फिल्टर पर गंदगी, धूल और मिट्‌टी जमा होने से एयर फ्लो को बाधित होने लगता है. गाड़ी को ज्‍यादा ताकत लगानी पड़ती है. नतीजन ज्‍यादा तेल का खर्च. जब भी गाड़ी की सर्विस कराएं तो याद करके मैकेनिक से एयर फिल्‍टर की सफाई के बारे में जरूर पूछें.

बियरिंग से आए आवाज
कार के पहियों के बियरिंग अगर घिस जाएंगे या उनमें जंग लग जाएगा तो इससे घर्षण और सड़कों पर रगड़ बढ़ जाती है. पहियों को घुमाने के लिए इंजन को ज्‍यादा जोर लगाना पड़ता है. इसका असर कार के माइलेज पर पड़ता है.व्‍हील बियरिंग खराब होने पर आमतौर पर आवाज करने लगते हैं. अगर आपको भी आवाज सुनाई देने लगे तो तुरंत बियरिंग चेक कराएं. चारों पहियों में हमेशा सही एयर प्रेशर बनाए रखें. एयर प्रेशन सही नहीं होने से भी माइलेज पर असर पड़ता है.

समय पर कराएं सर्विसिंग
अगर आप समय पर कार की सर्विस नहीं कराते हैं और इंजन ऑयल पुराना हो जाता है, तब भी कार ईंधन की ज्‍यादा खपत करने लगती है. पुराना इंजन ऑयल गाड़ी के पार्ट्स को सही चिकनाई नहीं दे पाता. परिणामस्‍वरूप पार्ट्स ढ़ंग से काम नहीं करते.

सही गियर में चलाएं गाड़ी
स्पीड के अनुसार सही गियर का इस्तेमाल नहीं करने पर कार के इंजन को ओवर पुशिंग करनी पड़ती है. सभी कारों के मैन्युअल्स में स्पीड के अनुसार गियर यूज करने के बारे में बताया जाता है. उसके अनुसार ही गियर का इस्तेमाल करें. कोल्ड इंजन के साथ कार को ज्यादा स्‍पीड में न चलाएं. हो सके तो गाड़ी को पहले थोड़ी देर स्‍टार्ट रखें.

Tags: Auto News, Car Bike News



Source link

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *